बालाजी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई बालाजी के धोक
21मदनगंज-किशनगढ़। किशनगढ़ उपखण्ड़ का ऐतिहासिक बालाजी महाराज के मंदिर का वार्षिक मेला रविवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से भरा। हजारों श्रद्धालुओं ने मेले में शामिल होकर बालाजी के दर्शन किए तथा लोक नृत्य व गीतों का लुत्फ उठाते हुए भरपूर मनोरंजन किया।
रविवार को अल सुबह ही शहरी लोगों का बालाजी मंदिर में आना शुरू हो गया। बाद में उपखण्ड़ के गांव-ढणियों से आने वाले नर-नारियों का रेला लग गया तथा मेला परवान चढने लगा। दोपहर 12 बजे बाद रोड़वेज बस स्टेण्ड से मुख्य चौराहा, कृषि उपज मंडी, सिटी रोड़, रूपनगढ़ रोड़, सब्जीमंडी क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ी रही। सायंकाल 6 बजे तक मुख्य बाजार में ग्रामिण अंचल से आए देहाती श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। पुलिस प्रशासन की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में रही। सायंकाल परम्परागत लहरिया रस्म अदा विधायक भागीरथ के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व विधायक नाथुराम सिनोदिया, उपखण्ड़ अधिकारी सुखराम खोखर, नगर परिषद सभापति गुणमाला पाटनी, आयुक्त सीता वर्मा, तहसीलदार मदनसिंह हाडा, गोपाल यादव ने लहरिया रस्म निभाई। इससे पूर्व मंदिर के पुजारी ब्रजेशलाल अग्रावत ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर नृतक दलों के झण्डों व डण्डों को लहरिया बांधकर धार्मिक रस्म अदा करने के बादश्रद्धालुओं को भेंट लुटाई गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नेमीचंद जोशी, भाजपा नेता किशनगोपाल दरगड़, पार्षद सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सुनिल दरड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू शर्मा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शर्मा, प्रकाश राठी, राजू बाहेती, अनिल गोयल, महेन्द्र पाटनी, समाजसेवी प्रेमसागर शर्मा, डां. रामगोपाल पुरोहित, मेला महोत्सव समिति के संयोजक चन्द्रप्रकाश बैद, श्याम जोगड़, धन्नालाल यादव, ज्ञानेन्द्र सेनी आदि गणमान्य लोगों ने भेंट लुटाई। तत्पश्चात ग्रामीण श्रद्धालुओं का विसर्जित होना शुरू हुआ तथा शहरी लोगों की आवक शुरू हो गई। शहरी मेलार्थियों की भीड़ देर रात तक रही। कॉटन प्रेस के बाहर व मंदिर के पिछवाडे में लगे झूलों व हिंडोलों का लोगों द्वारा लुत्फ उठाने हेतु तांता लगा रहा। मेले के अन्र्तगत सहारा इंडिया परिवार, युवराज जल कुटीर, साहूं समाज, शिव सेना, मेढ़ स्वर्णकार, रावणा राजपूत, दाधीच समाज आदि संस्थाओं ने पेयजल की प्याऊ लगाई। मेले के अवसर पर श्री विजय बजरंग व्यायाम शाला के तत्वावधान में अन्न क्षेत्र कटला बाजार में जिला स्तरीय दंगल प्रतियोगिता की धूम रह

पुलिस रही सजग– मेले में महिलाओं के साथ छेडख़ानी और मनमौजी करने वालों को मौके पर ही सबक सिखाने के लिए पुलिस प्रशासन की अलग-अलग टोलिया बाजार में नजरे लगाये थे। जिसके चलते किसी प्रकार की कौई अप्रिय घटना नही हुई। पुलिस की कमान मदनगंज थाना प्रभारी हरिराम कुमावत, शहर थाना प्रभारी गोमाराम ने मय दल बल के साथ संभाले थे।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!