राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र का निरीक्षण

DSC_0171डॉ. एस. अयप्पन, सचिव कृषि अनुसंधान एवं षिक्षा विभाग कृषि मंत्रालय, भारत सरकार एवं महानिदेषक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली ने परिषद् के तबीजी स्थित राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र का औचक निरीक्षण एवं भ्रमण किया। डॉ. एस. अयप्पन सवेरे राजमार्ग से जयपुर से अजमेर पहॅंुचे तथा राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी के मुख्य प्रषासनिक भवन, प्रयोगषालाओं व कृषि प्रक्षेत्र फार्म का भ्रमण किया तथा उन्होंने भ्रमण के दौरान प्रत्येक प्रयोगषाला में वैज्ञानिकों के साथ गहन रूचि के साथ उक्त प्रयोगषालाओं में चल रहें अनुसंधान कार्यो की जानकारी प्राप्त की। महानिदेषक ने संस्थान की अन्य सुविधाओं जैसे- फार्म यंन्त्र इकाई, बीज भण्डारण सुविधा वर्तमान में केन्द्र के प्रक्षेत्र फार्म का भ्रमण किया तथा वहां पर उगाई गई फसलों की भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण के दौरान केन्द्र के निदेषक, डॉ. बलराज सिंह एवं अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक उनके साथ उपस्थित रहें। तदौपरान्त डॉ. एस. अयप्पन ने समस्त वैज्ञानिकों एवं संस्थान के कर्मचारियों के साथ मीटिंग की तथा इस मीटिंग के दौरान केन्द्र के निदेषक, डॉ. बलराज सिंह ने संस्थान में बीजीय मसाला फसलों के विभिन्न क्षेत्रों में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे अनुसंधान एवं विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा इसके बाद महानिदेषक

error: Content is protected !!