नसीराबाद विस उपचुनाव का शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड नसीराबाद स्थित मतदान केन्द्र पर 82 वर्षीया लकवावग्रस्त मतदाता पानीदेवी अपने पोते की गोद में मतदान करने जाती हुई।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड नसीराबाद स्थित मतदान केन्द्र पर 82 वर्षीया लकवावग्रस्त मतदाता पानीदेवी अपने पोते की गोद में मतदान करने जाती हुई।

 

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड नसीराबाद स्थित मतदान केन्द्र पर विशेषयोग्यजन त्रिलोक फर्श पर बैठकर मतदान संबंधी कार्यवाही पूर्ण करते हुए
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड नसीराबाद स्थित मतदान केन्द्र पर विशेषयोग्यजन त्रिलोक फर्श पर बैठकर मतदान संबंधी कार्यवाही पूर्ण करते हुए

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रचियावास स्थित मतदान केन्द्र पर दृष्टिहीन वृद्घा जीवनीदेवी अपने परिवार के साथ मतदान करने जाते हुए
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रचियावास स्थित मतदान केन्द्र पर दृष्टिहीन वृद्घा जीवनीदेवी अपने परिवार के साथ मतदान करने जाते हुए

 

राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नागेलाव में 84 वर्षीया वृद्घा गीतादेवी अपने परिवार के साथ मतदान करने जाते हुए।
राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नागेलाव में 84 वर्षीया वृद्घा गीतादेवी अपने परिवार के साथ मतदान करने जाते हुए।

अजमेर। अजमेर जिले के नसीराबाद विधानसभा उप चुनाव का मतदान आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस क्षेत्र के 212 मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि आज प्रात: 7 बजे से शुरू हुआ मतदान सांयकाल 6 बजे सम्पन्न हुआ। क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई और मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा, पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह चौधरी ने नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों, चुनाव कार्यों से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिस दल के जवानों एवं मीडिया कर्मिर्यो के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
मतदाताओं ने उत्साह व उमंग के साथ किया मतदान
अजमेर। नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव-2014 के तहत आज मतदाताओं ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान किया। मतदान केन्द्रोंं पर सुबह से ही लम्बी कतारे नजर आई, मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं व सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने निर्भीक होकर उत्साह व उमंग के साथ मतदान किया।
नसीराबाद के राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 135 पर सुबह 10.30 बजे तक कुल 1388 मतदाताओं में से 347 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड पर बूथ संख्या 138 पर 11 बजे तक 1316 मतदाताओं में से 323, बूथ संख्या 139 पर 1293 मतदाताओं में से 348 एवं बूथ संख्या 140 पर 1386 मतदाताओं में से 352 मतदाताओं ने मतदान किया।
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रचियावास स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 78पर दोपहर 12 बजे तक 1485 मतदाताओं में से 575 एवं बूथ संख्या 79 पर 1214 मतदाताओं में से 467 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय जेठाना के बूथ संख्या 67 पर दोपहर 1 बजे तक 1187 मतदाताओं में से 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पंचायत समिति पीसांगन के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसडी में स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 21 पर दोपहर 1.15 बजे तक 246 मतदाताओं में से 189 मतदाताओं ने मतदान किया।
पीसांगन में महिला मतदाताओं का उत्साह देखते ही बनता था। दोपहर की तेज धूप के बावजूद बडी संख्या में महिलाएं राजकीय इन्दिरा गांधी बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में लम्बी कतारों में खडी नजर आई। यहां दोपहर 1.30 बजे तक बूथ संख्या 31 पर 789 मतदाताओं में से 382 एवं बूथ संख्या 32 पर 819 मतदाताओं में से 424 मतदाताओं ने मतदान किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीसांगन स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 24 पर दोपहर 2 बजे तक 904 मतदाताओं में से 453, बूथ संख्या 24। पर 683 मतदाताओं में से 260, बूथ संख्या 25 पर 1035 मतदाताओं में से 405, बूथ संख्या 26 पर 984 मतदाताओं में से 403 एवं बूथ संख्या 27 पर 1250 मतदाताओं में से 472 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया।
मतदान केन्द्रों पर दोपहर बाद मतदाताओं की भीड नजर आई। पीसांगन के राजकीय जवाहर प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर दोपहर 2.30 बजे तक बूथ संख्या 28 पर 1076 में से 437 एवं बूथ संख्या 29 पर 1417 मतदाताओं में से 592 ने मतदान किया था। इसी प्रकार राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नागेलाव स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 49 पर दोपहर 3 बजे तक 831 मतदाताओं में से 399, बूथ संख्या 49। पर 679 मतदाताओं में से 324 एवं बूथ संख्या 50 पर 1401 मतदाताओं में से 578 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय मांगलियावास स्थित मतदान केंन्द्र के बूथ संख्या 75 पर अपरान्ह् 3.30 बजे तक 1122 मतदाताओं मेें से 616, बूथ संख्या 77 पर 545 में से 324 मतदाताओं ने मतदान किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरपुरा स्थित मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 82 पर अपरान्ह् 4 बजे तक 1315 मतदाताओं में से 628 ने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया।
विशेष योग्यजनों व वृद्घजनों ने कहा मतदान हमारा अधिकार
नसीराबाद विधानसभा उपचुनाव के दौरान विशेष योग्यजनों एवं वृद्घजनों के उत्साह व उमंग ने सभी को मतदान करने का संदेश दिया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा रोड नसीराबाद स्थित मतदान केन्द्र पर 82 वर्षीया मतदाता पानीदेवी के उत्साह को देखकर सभी हैरान रह गए। पानीदेवी का शरीर लकवाग्रस्त होने के बावजूद वो अपने पोते नवीन को साथ लेकर मतदान करने आई। पानीदेवी ने बताया कि मतदान मेरा हक है और में वोट देकर खुश हूं। इसी मतदान केन्द्र पर विशेषयोग्यजन त्रिलोक दोनों पैरों से चलने में असमर्थ होने के बावजूद अपने भाई के साथ मतदान करने आया। बूथ में मतदान अधिकारियों ने फर्श पर ही उससे मतदान संबंधी कार्यवाही पूरी करवाई और मतदान करवाया। त्रिलोक ने कहा कि अगर में दोनों पैरों से असमर्थ होकर मतदान करने आ सकता हूं तो प्रत्येक नागरिक को मतदान कर अपने कत्र्तव्य का पालन करना चाहिए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रचियावास स्थित मतदान केन्द्र पर 75 वर्षीया दृष्टिहीन वृद्घा जीवनी देवी अपने पुत्र दयाल व पुत्रवधु के साथ मतदान करने पहुंची। जीवनीदेवी ने कहा ”दिखे नी तो कई होग्या, वोट तो दे सकूं हूं, वोट देणौ चावेÓÓ। उनके पुत्र दयाल ने बताया कि उनकी माताजी जब भी चुनाव होते हैं तो दृष्टिहीन व बीमार होने के बावजूद वोट देने जरूर आती है, पूरा परिवार ही नहीं लोग भी उनकी हिम्मत की दाद देते है।
राजकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नागेलाव में 84 वर्षीया गीतादेवी ने अपने परिवार के साथ आकर मतदान किया। उनके पुत्र हरीश ने बताया कि उनकी मां गीतादेवी की अस्वस्थ है एवं नजर भी कमजोर है, इसके बाबजूद वो वोट देने के लिए पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्र तक आई है।

error: Content is protected !!