गामीणों ने विधायक रावत से सिंचाई व्यवस्था सुचारु करने की मांग की

05

ग्रामीणों से रूबरू होते हुए एवं जनसमस्या सुनते हुए विधायक रावत। फोटो- भगवानसिंह जवाजा।
ग्रामीणों से रूबरू होते हुए एवं जनसमस्या सुनते हुए विधायक रावत। फोटो- भगवानसिंह जवाजा।

-हेमन्त साहू- ब्यावर। ग्राम पंचायत राजियावास के कषि भूमि क्षैत्र में एन एच आठ के फोरलेन निमार्ण कार्य के अन्तर्गत हाईवे से नीचे की कृषि भूमि में सिंचाई हेतु आठ जगह पर चार फु ट वाले नाले मे पाईप लगवाने के लिए राजियावास कोठिया पर पर सैकडों लोगो ने ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत को मौके पर स्थिति की जानकारी अवगत करवाई । विधायक ने आश्वासन दिया की ग्राम पंचायत राजियावास की समस्त जनता की भावना का आदर करते हुए आगे तक पहुचाई जाएगी । समस्त ग्रामवासीयो द्वारा 22 सितम्बर सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व सरंपच भेरूसिह, सरंपच सुगना देवी, अजमालसिंह, किशनसिंह, लुम्बाराम, लादुराम,छीतरसिंह, नाराणसिंह, उदयसिंह, कालुसिंह, हरीसिंह आदि ने विधायक रावत को ग्राम की समस्या से अवगत कराया। विधायक रावत ने ग्रामीणो को आवश्यक समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दियाद्ध इस मौके पर अनैक ग्रामवासी मौजुद थे।

अव्यवस्था का आलम – सड़कें हुई बदहाल, शहर की दुर्दशा के लिए सभापति जिम्मेदार
ब्यावरनगर परिषद सभापति लेखराज कंवरिया द्वारा 4 माह के कार्यकाल के दौरान अपने मे ही खोये हुए है। शहर के वार्डो की हालत बद से बदतर हो रही है। कई गलियो और मार्गो मे रोशनी के अभाव मे अंधेरा छाया हुआ है। शहर का मान बढाने वाले सर्कल दुर्दशा के शिकार हो रहे है। आम आदमी समस्या को लेकर परिषद मे चप्पले घिस रहा है। लेकिन उसकी समस्या को अनसुनी कर टरका दिया जाता है। पार्षद दलपत मेंवाडा ने सभापति को लिखे पत्र मे सभापति कंवरिया पर शहर की मुलभूत समस्याओ को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया। मेंवाडा ने पत्र मे बताया कि मानसुन पुर्व की सुचारु तैयारी नही करने के कारण शहर की कई बस्तीयो में बारिस का पानी जमा होकर मच्छर व कीचड पैदा होकर कोहराम मचा रहे है। जिससे क्षैत्रवासी बीमारी का शिकार हो रहे है। निकासी के अभाव मे क्षैत्रवासी नारकीय जीवन जीने को विवश है। कई बार सभापति को अवगत करा देने के बाद भी सभापति लेखराज शहर के बादशाह बन की जन समस्याओ को दुर करने की बजाय कुम्भकर्णी नीन्द मे सोये हुए है। शहर के मुख्य मार्ग व बाजार की सडको मे गहरे खड्डे हो जाने से राहगीर व वाहनचालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। आवारा पशु बीच मार्ग मे पसर जाते है जिससे कई लोग हादसो का शिकार हो रहे है। निविदा जारी करने के बाद की कार्यवाही पुर्ण नही करने से शहरवासी बदइंतजामियो से जुंझ रहे है। पार्षद दलपत मेंवाडा के नेतृत्व मे कांग्रेस पार्षद बिरदासिंह रावत, कमला रावत, शांतिलाल सिंगाडिया, लीला, मुमादेवी, दीपसिंह काठात, सुभाष चौधरी सहित अनैक पार्षदो ने सभापति कंवरिया के शहर के प्रति उदासीन रवैये को लेकर जिलाकलक्टर, निदेशक स्वायत्त शासन विभाग जयपुर, उपनिदेशक अजमेर, आयुक्त ब्यावर के नाम एक ज्ञापन सभापति को सौपकर शहर व शहर के वार्डो व्यवस्था को सुचारु कर जनता को राहत पहुचाने की मांग की।

error: Content is protected !!