सभी विभाग समयबद्घ तरीके से अपने कार्य पूरे करें – देथा
पुष्कर विधायक सुरेश रावत एवं अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल सहित जनप्रतिनिधियों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
अजमेर। प्रसिद्घ पुष्कर पशु मेला आगामी 31 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने श्री पुष्कर पशु मेला सलाहकार समिति की बैठक में मेला आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की उन्होंने विभिन्न विभागों को मेले के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा समयबद्घ तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित पुष्कर मेला सलाहकार समिति की बैठक में श्री देथा ने कहा कि मेला आयोजन हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी विभाग अपने से जुड़े दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करें एवं कामों को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि मेले मेें आने वाले पशुपालकों एवं श्रद्घालुओं को लगना चाहिए कि इस बार पूर्व के मेलों से अधिक अच्छी व्यवस्थाए हैं।
पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत ने बैठक में मेले से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मेला मैदान सहित पूरे मेला क्षेत्र में सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का खास ख्याल रखा जाए। पुष्कर घाट, मेला मैदान एवं विभिन्न सड़कों की सफाई व्यवस्था सुचारू रहे। मेला क्षेत्र में लावारिस पशुओं की रोकथाम के लिए व्यवस्थाए की जाए। पुष्कर क्षेत्र में आने वाले टै्रफिक का दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गाें पर भी टै्रफिक को मोड़ा जाए।
विधायक श्री रावत ने कहा कि मेला स्थल पर तमाम व्यवस्थाओं को समय रहते सुचारू ढंग से सम्पन्न कर लिया जाए ताकि आने वाले श्रद्घालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने भी मेले के सुचारू संचालन के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में टै्रफिक व्यवस्था सुधारी जाए। अजमेर से पुष्कर तक जाने वाले टै्रफिक को नियंत्रित रखा जाए ताकि घाटी व मेला क्षेत्र में किसी की अवयवस्था नहीं हो। एकादशी से पूर्णिमा तक पुष्कर सरोवर में स्नान करने आने वालों के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बन्दोबस्त रखे जाए। जिला रसद विभाग द्वारा वितरित किए जाने वाले फूड पैकेट की स्टॉल सार्वजनिक स्थान पर लगाई जाए ताकि सभी को उसका लाभ मिल सके। मेला कमेटी द्वारा की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रचार प्रसार किया जाए।
जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी ने कहा कि पुष्कर सरोवर में अधिक गहराई वाले स्थानों को चिन्हित करने के लिए लाल झण्डी लगाई जाए एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्थाए पर्याप्त रखी जाए। ब्रह्मा मंदिर तक जाने वाले श्रद्घालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
महापौर श्री कमल बाकोलिया ने कहा कि पुष्कर मेला क्षेत्र में लगाए जाने वाले टोल नाके पर वाहनों से वसूले जाने वाले शुल्क को दर्शाने वाले बोर्ड लगाए जाए। मेले से पूर्व मेला क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर पॉलीथिन को हटाया जाए। पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया एवं पीसांगन प्रधान श्रीमती कमलेश कंवर पोखरणा ने भी सुझाव दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्री देथा ने नगरपालिका, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन तथा पशु पालन, पुलिस एवं अन्य विभागों को उनके दायित्वों से संबंधित निर्देश दिए। नगरपालिका पुष्कर को सफाई कर्मचारी लगाकर तत्काल पुष्कर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि पुष्कर में देश ही नहीं पूरे विश्व से पर्यटक और श्रद्घालु आते हैं जिन्हें सभी प्रकार की सुख-सुविधा व स्वच्छ वातावरण देना हमारा दायित्व बनता है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पुष्कर सरोवर के कुण्डों को ट्यूबवैल के माध्यम से लगातार भरने, मेला क्षेत्र में खेलियों में पानी भरने एवं जलापूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़कों की खराब हालात की बात रखी। पुष्कर विधायक श्री रावत ने नेडलिया से बांसेली बाईपास तत्काल सुधारने की बात कही। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को पुष्कर नगर एवं आसपास की सड़कों की स्थिति तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव ने मेले के दौरान विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्याें के बारे में बताया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गुलाब चन्द जिंदल ने बताया कि पुष्कर पशु मेला 31 अक्टूबर से शुरू होगा एवं 8 नवम्बर तक चलेगा। पशु चौकियों की स्थापना 29 अक्टूबर को होगी। ध्वजारोहण 31 अक्टूबर को मेला मैदान पर होगा। सफेद चिट्ठी 2 नवम्बर व पशु की रवानगी 3 नवम्बर से होगी। विकास प्रदर्शनी एवं गीर पशु प्रदर्शनी 3 नवम्बर से शुरू होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 नवम्बर से प्रारम्भ होंगे। पशु प्रतियोगिताएं 4 नवम्बर से शुरू होगी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक पूर्णिमा 6 नवम्बर को होगा और मेले का प्रशासनिक तौर पर समापन 8 नवम्बर को होगा।
जिला कलक्टर ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को मेले के दौरान 110 बसे चलाने, अस्थाई बस स्टैण्ड की स्थापना सहित अन्य निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों एवं मलेरिया की रोकथाम, फोगिंग मशीन से स्पे्र, अस्थाई मोबाइल डिस्पेंसरी सहित अन्य काम समय पर पूरा करने को कहा। इसी तरह विद्युत विभाग, रसद विभाग, अजमेर डेयरी, पुलिस, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों को भी उनसे जुड़े दायित्व समय पर पूरा करने को कहा गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विभिन्न कमेटियों का गठन
अजमेर। जिला कलक्टर ने आगामी 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रसिद्घ पुष्कर पशु मेले के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि मेले का संचालन समन्वय उप समिति, जल, विद्युत एवं टेलीफोन व्यवस्था उप समिति, कानून एवं यातायात व्यवस्था उप समिति, विकास प्रदर्शनी उप समिति, विकास प्रदर्शनी उप समिति, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व्यवस्था उप समिति, रसद व्यवस्था उप समिति, वित्त एवं कर वसूली व्यवस्था उप समिति, उदघाटन, समापन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता उप समिति, आध्यात्मिक यात्रा व्यवस्था उप समिति के जरिए किया जाएगा।