कान्हा की लीला में मदहोश हुई गोपियां

अग्रसेन महोत्सव के तहत हुआ महारास, आनंदित हुए श्रोता
0405

श्री कृष्ण लीला का मनमोहक प्रस्तुतिया व झुमते श्रोता। फोटो- नरेन्द्र बोहरा।
श्री कृष्ण लीला का मनमोहक प्रस्तुतिया व झुमते श्रोता। फोटो- नरेन्द्र बोहरा।

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर मे इन दिनो अग्रसेन समाज के वार्षिकोत्सव के तहत कई धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमो का आयेजन हो रहा है। कार्यक्रम के तहत अग्रवाल फतेहपुरिया बगीची में शुक्रवार रात्रि को ब्रज का महारास काय्रक्रम का आयोजन हुआ। संगीत मय श्रीकृष्ण भगवान की लीलाओ पर आधारित रासलीला का आयोजन हुआ। जिसमे श्रीकृष्ण का रुप धरे हुए कान्हा ने गोपीयो को खुब रिझाया। श्रोताओ ने कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं पुरुष व महिला के रुप मे कान्हा व राधा सहित गोपीयो के नाट्य रुपान्तर का जमकर आनंद लेते हुए सराहना की।

साहू तेली समाज उतारेगा परिषद चुनाव मे उम्मीद्वार
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर मे होने वाले निकाय चुनाव को लेकर कई समाज के लोगो ने अपने समाज को राजनैतिक क्षैत्र मे आगे लाने के कई वार्डो से अपने प्रत्याशी उतारने को लेकर बैठको व विचार विमर्श का दौर शुरु हो गया है। रविवार को साहु तेली समाज के पदाधिकारीओ व समाजबंधुओ समाज के लोग जो कई वार्डो मे रह रहे है। उन वार्डो से परिषद चुनाव प्रत्याशी उताराने की बात पर चर्चा हुई। साहु युवा मंडल महामंत्री पिन्टु साहू ने बताया कि बैठक मे समाज के वरिष्ठ लोगो द्वारा वार्ड 11, 19, 36, 37, 39, 40 सहित कई वार्ड से जिसमे साहु तेली समाज के 35 से 60 प्रतिशत मतदाता है। बैठक मे साहू समाज समिति अध्यक्ष छोटुलाल ढाकरिया, देवकिशन साडिया, कन्हैयालाल जादम, नाथुलाल भांगड, बाबुलाल, मुकेश मंगरोला सहित अनैक समाज बंधुओ ने भाग लिया।

सफाई कर्मियों की समस्या समाधान के लिए की वार्ता
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। अखिल भरतीय सफाई मजदुर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष किशनलाल जैदिया के नेतृत्व मे प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने सफाई कर्मीयो की मांग को लेकर निकाय निदेशक एमपी मीणा व उपनिदेशक अनिता मीणा से वार्ता की। संगठन कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल जावा ने वार्ता की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मे सफाई कर्मीयो की वाजिब मांगो को लेकर 21 सुत्रीय मंाग पत्र के आधार पर वार्ती की। अधिकारियो ने मांगपत्र की मांगो को लेकर उचित एवं महत्वपुर्ण निर्णय लेने का आश्वासन दिया। जावा नें बताया कि सफाई कर्मीयो की दुसरे चरण की भर्ती लागु करने, कर्मी की दुर्घटना मे मृत्यु होने पर एक्सग्रेसिया भुगतान, अस्वस्थ कर्मीयो द्वारा स्वेच्छिक सेवानिवृति लेने पर अंकित सदस्या को नौकरी देने, सफाई कार्य मे ठेका प्रथ समाप्त करने, मेडिकल डायरी उपलब्ध कराने सहित अनैक मांगो को लेकर वार्ता हुई। वार्ता के दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष निगम कुमार लोट, मािमंत्री रामपाल गोरण, बाबुलाल घावरी, रामलाल लक्खन सहित अनैक प्रदेश के पदाधिकारियो ने भाग लिया।

error: Content is protected !!