अकबर के किले में विश्व पर्यटन दिवस समारोह

27विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2014 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, अजमेर व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया समारोह के तहत अजमेर के विद्यालयों के कक्षा 9 व 10 के छात्र-छात्राओं को अकबर का किला, अजमेर स्थित संग्रहालय व किले का भ्रमण कराया गया एवं इतिहासकार श्री ओमप्रकाश शर्मा के द्वारा विद्यार्थियों को अकबर किले एवं अजमेर के इतिहास की विस्तार से जानकारी दी गई, एवं स्मारकों एवं पर्यटन स्थलों के आस-पास साफ-सफाई रखने एवं साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर अर्चना तेला, संजय कुमाार सेठी, सुश्री शारदा देवड़ा, ममता देवड़ा व सुदीप रॉय के द्वारा चित्रित पेन्टिंग्स की प्रर्दशनी का आयोजन पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, अजमेर के तत्वावधान में किया गया जिसका उद्घाटन अजमेर विकास प्राधिकरण की सचिव प्रियंका जोधावत ने किया। उन्होंने प्रर्दशनी का अवलोकन कर कहा कि कलाकारों द्वारा प्रर्दशित रचनाओं की अभिव्यक्ति देखते ही बनती है, कला जीवन का प्राण है व कला के बिना जीवन शून्य एवं अचेत है। पर्यटन दृष्टिकोण से राजस्थान के पर्यटन स्थल, स्थापत्य शिल्पकला, लोक कला व जीवन शैली में विस्तृत रुप से कला का समिश्रण है जो विश्व स्तर पर पर्यटन मानचित्र पर गौरवान्वित करता है व देश में राजस्थान ही एक ऐसा राज्य है जिसके सर्वाधिक पर्यटक एवं ऐतिहासिक स्थल वर्ल्ड हेरिटेज साइटस् में शामिल है। अकबर के किले के आस-पास हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया जिसमें इतिहास कार ओमप्रकाश शर्मा, संग्रहालय कस्टोडियन रुमा आज़म, पर्यटन अधिकारी हजारीलाल शर्मा, रतनलाल तुनवाल व प्रद्युमन देथा सहित पर्यटन व पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के कर्मचारियों साहित रंगकर्मी राजेन्द्र सिंह, फोटोजर्नलिस्ट दीपक शर्मा आदि सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हेरिटेज वॉक को सुश्री जोधावत ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पर्यटन विभाग की ओर से रेल्वे स्टेशन, अजमेर व पुष्कर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, आनासागर बारादरी, अकबर का किला व होटल खादिम अजमेर व पुष्कर में स्वागत के फ्लैक्स बैनर लगाए गये। स्कूली छात्र-छात्राओं को फल वितरित किये गये।
इस अवसर पर अकबर के किले के बाहर राजस्थानी सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया व संग्रहालय में प्रर्दशित ऐतिहासिक तोप की सफाई भी करवाई गई।
हजारीलाल शर्मा
पर्यटक अधिकारी,
पर्यटक स्वागत केन्द्र, अजमेर

News sent by Ruma Azam, 9982616501

error: Content is protected !!