पुलिस की नजर चुरा कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम

06ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछली कई चोरी की वारदातों का खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। इस बीच गुरुवार रात चोरों ने शहर के मुख्य बाजार में दुकान के ताले तोड़ कर हजारों का माल और नकदी समेट ली। जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य बाजार तेजा चौक स्थित महालक्ष्मी लस्सी भंडार पर गुरुवार रात चोरों ने ताले तोड़ कर चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह जानकारी होने पर दुकान पहुंचे संचालक महावीर अजमेरा ने बताया कि चोरों ने तिजोरी में रखे करीब 30 हजार रुपए की नकदी और करीब 15 हजार के बर्तन चोरी कर लिए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस कीे नजर चुराकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम:-जहां चोरी की वारदात हुई वहां से मात्र 30 कदम की दूरी पर एकता सर्किल है। जहां 24 घंटे पुलिस और आरएसी के जवान तैनात रहते हैं। लेकिन आश्चर्य की बात है कि गुरुवार रात को चोरों द्वारा बर्तन ले जाने के दौरान काफी आवाज भी हुई होगी और वक्त भी लगा होगा। गश्त कर रहे जवानों को इसकी भनक तक नहीं लगी। दुकान संचालक महावीर अजमेरा ने बताया कि उन्हें दूध वाले को पैसे देने थे। इस कारण उन्होंने 30 हजार रुपए गुरुवार रात ही दुकान की तिजोरी में रखे थे। चोरों ने तिजोरी में रखे 30 हजार रुपए ही चुराए और वहां रखी चिल्लर और गल्ले में रखे करीब 8 हजार रुपए को भी नहीं छूआ। पीडि़त ने संदेह जताया कि संभवतया चोर कोई परिचित हो सकता है। जिसकी पहले रैकी की या किसी से उसे रुपए रखते हुए देख लिया और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।

error: Content is protected !!