देवनानी व भदेल को राज्य मंत्री बनने पर मिठाई बांटकर मनाई खुशी

surajpura newsशंकर खारोल-सूरजपुरा। राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार मे अजमेर उतर से विधायक वासुदेव देवनानी तथा दक्षिण से विधायक अनिता को स्वतंत्र राज्यमंत्री बनाये जाने पर कस्बे क्षेत्र के ग्रामीण आचंल के भाजपा कार्यकताओ ने आपस मिठााई का वितरण कर खुशी मनाई। अजगरा अजगरी प्रतापपुरा, ताजपुरा ,छापरी,रामपाली सहित ग्रामीण गावो के भाजपा कार्यकताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए हर्ष जताया । इस अवसर पर अजगरा से भाजपा नेता राजेन्द्रसिहं राज पुरोहित,अमरसिहं शेखावत,महावीर माली,भाजपा इकाई अध्यक्ष रामेश्वर गौस्वामी,उपाध्यक्ष पुरषोत्तम तिवाडी,रामधन खारोल,भाजपा युवा नेता शैतानसिहं खारोल,भाजपा नेता रामस्वरूप खारोल,सत्यनारायण खारोल सहित कार्यकर्ता ने उपस्थित थे।
युवा मण्डल का दिवाली स्नेह मिलन मनाया
कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे जय मॉशाकम्भरी नवयुवक मण्डल द्वारा बैठक आयोजित कर दिवाली स्नेह मिलन अध्यक्ष घीसालाल के सानिध्य मे मनाया गया। अध्यक्ष घीसा लाल खारोल ने बताया कि दिवाली स्नेह मिलन पर एक दूसरे शुभकामनाए देते हुए मिठाई वितरित कर खुुुुुुुशी मनाई । इस अवसर पर बैठक मे मॉ शाकम्भरी मंदिर के पास कीचड व गन्दगी फे लने पर समाचार पत्रो मे प्रकाशित खबर पर चर्चा करते हुए नवयुवक मण्डल द्वारा प्रयास करते हुए समाधान पर चर्चा की गयी।इस दौरान शाकम्भरी मंदिर के आस पास साफ सफ ाई कर स्वच्छ वातारण बनाया जायेगा। इस अवसर पर सचिव लक्ष्मण खारोल,कोषाध्यक्ष राजेश खारोल,उपाध्यक्ष रामदेव खारोल,गोवर्धन खारोल ,मोहन खारोल,हंसराज खारोल, कालुराम खारोल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!