अजमेर। श्री राधाकिषन जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं संन्यास आश्रम के अध्ष्ठिाता श्रद्धेय स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज के पावन सानिध्य में अनवरत चल रही प्रभात फेरी परिवार गोपाष्टमी के पावन अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 6 बजंे सीता गौषाला पहाडगंज में जगत जननी गउ माता के दर्षन पूजन एवं परिक्रमा करने जायेगी। सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिव ज्योतिषानन्द जी महाराज ने अधिक से अधिक गौ भक्तों को इस पुनीत अनुष्ठान में भाग लेने की अपील की है।
उमेष गर्ग
9829793705
