लाईनमैन प्रषिक्षण कार्यक्रम जारी

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ अजमेर जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों का चार दिवसीय लाईनमैन प्रषिक्षण कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा।
प्रातः कालीन सत्र में सहायक अभियन्ता(आई. टी.) श्री पी.सी.तिवारी ने 33/11 केवी सब स्टेषन एवं ए बी केबल्स व कंट्रोल केबल्स के विषय में जानकारी प्रदान की। तदुपरान्त फीडर मैनेजर(अ.श.वृ.) श्री के.के.बैरवा ने प्रषिक्षणार्थियों को विद्युत के सामान्य सिद्धान्त, एटी एण्ड सी लॉसेज, कैपेसीटर और पावर फैक्टर के उन्नयन के विषय में प्रषिक्षण दिया।
द्वितीय सत्र में लेखाधिकारी(अ.जि.वृ.) श्री प्रदीप मोरानी ने मीटर रीडिंग/बिलिंग व कलैक्षन, राजस्व के सम्बन्ध में प्रषिक्षण दिया।
दिवस के अन्तिम सत्र में प्रावै. सहा.-अधीक्षण अभियन्ता(एम. एण्ड पी.) श्री गोपाल चतुर्वेदी द्वारा विभिन्न प्रकार के मीटरों व उनकी कार्यषैली के विषय में प्रषिक्षण दिया गया।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.श..वृ.) श्री वी.एस.भाटी ने जानकारी दी की प्रषिक्षण का तृतीय दिवस (गुरूवार) प्रायोगिक प्रषिक्षण हेतु रखा गया है जिसके अन्तर्गत प्रषिक्षणार्थियों को 33/11 केवी सब स्टेषन हाथीभाटा पावर हाऊस पर सुरक्षा सम्बन्धी एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया जायेगा एवं प्रषिक्षणार्थियों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग संबंधी एक लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी। दोपहर बाद बस द्वारा गेगल स्थित निजी फर्म पर ट्रांसफॉर्मर मरम्मत संबंधी भौतिक प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं मदार में स्थित मीटर लैब व मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया जायेगा। साथ ही निगम के मदार स्थित स्टोर का भ्रमण भी कराया जायेगा व जानकारी प्रदान की जायेगी।

error: Content is protected !!