श्री पुष्कर पशु मेला-2014 का शुभारंभ 31 अक्टूबर को

पुष्कर मेले का कार्यक्रम जारी: विविध सांस्कृतिक,धार्मिक व खेलकूद के कार्यक्रम होंगे
pushkar mela 2014अजमेर। विश्वप्रसिद्घ श्री पुष्कर पशु मेला-2014 का उद्घाटन जिला कलक्टर डॉ. आरूषि मलिक द्वारा कल 31 अक्टूबर को पुष्कर मेला ग्राउण्ड पर प्रात: 9 बजे झण्डारोहण कर किया जाएगा। मेले के दौरान विविध सांस्कृतिक, धार्मिक एवं खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेले का समापन आगामी 6 नवम्बर को होगा।
मेला मजिस्टे्रट श्री पुष्कर पशु मेला श्री संजय कुमार माथुर के अनुसार श्री पुष्कर पशु मेले का उद्घाटन प्रात: 9 बजे मेला ग्राउण्ड पर झण्डारोहण के साथ होगा। इसके बाद प्रात: 9.30 बजे माण्डणा प्रतियोगिता, 9.35 बजे विद्यालयी छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य, 10 बजे ऊंट डेकोरेशन शौ, 10.30 बजे स्थानीय लोगों व पर्यटकों के बीच फुटबॉल मैच होगा। सांय 6 बजे सरोवर में दीपदान, 6.30 बजे सरोवर पर भजन संध्या एवं 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शनिवार एक नवम्बर को मेला मैदान पर प्रात: 10 बजे स्थानीय लोगों व पर्यटकों के बीच सितोलिया मैच, 10.30 बजे लगंडी टांग प्रतियोगिता, 11 बजे ऊंट डेकोरेशन प्रतियोगिता, 12 बजे ऊंट डांस प्रतियोगिता आयोजित होगी। सांय 7 बजे पशु मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
मेले के तीसरे दिन 2 नवम्बर को मेला मैदान पर प्रात: 10 बजे स्थानीय लोगों व पर्यटकों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता, 11 बजे अश्व नृत्य प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे पंचायत समितियों द्वारा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता, 3 बजे शिल्पग्राम में शिल्पग्राम आर्ट एंड क्राफ्ट बाजार का उद्घाटन किया जाएगा। सांय 7 बजे मेला मैदान में विदेशी पर्यटकों के लिए भारतीय दुल्हा-दुल्हन प्रतियोगिता होगी। इसके बाद शा़स्त्रीय, सूफी व लोकसंगीत का फ्यूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। सांय 8 बजे पुराने रंग जी के मंदिर में भारतीय शास्त्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी क्रम में 3 नवम्बर को आध्यात्मिक यात्रा प्रात: 8.30 बजे गुरूद्वारा से मेला मैदान तक निकाली जाएगी। प्रात: 11 बजे शिल्प ग्राम आर्ट एण्ड क्राफ्ट बाजार, दोपहर एक बजे मेला मैदान पंचायत समितियों द्वारा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन, सांय 5.30 बजे वराह व बंशी घाट पर महाआरती, सांय 6 बजे प्रदर्शनी मैदान में प्रदर्शनी का उदघाटन, 6.30 बजे ग्रामीण हाट में उद्योग क्राफ्ट मेले का उदघाटन, सांय 7 बजे मेला मैदान में वीणा कैसेट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांय 8 बजे पुराने रंग जी के मंदिर में शास्त्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 10 बजे मेला मैदान में कवि सम्मेलन आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर को प्रात: 10 बजे मेला मैदान में गीर व संकर नस्ल के पशुओं की प्रतियोगिता, 11 बजे शिल्प ग्राम में शिल्प ग्राम आर्ट एण्ड क्राफ्ट बाजार, 11 बजे रूरल हार्ट में उद्योग क्राफ्ट मेला, 11 बजे मेला मैदान में साफा एवं तिलक प्रतियोगिता, 11.30 बजे मुंछ प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे मेला मैदान पंचायत समितियों द्वारा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन, सांय 5.30 बजे वराह बंशी घाट पर महाआरती, सांय 7.30 बजे मेला मैदान पर बेस्ट ऑफ राजस्थान कल्चरल शो राजस्थान टूरिज्म द्वारा आयोजित होगा। रात्रि 8 बजे पुराने रंग जी के मंदिर में शास्त्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 10 बजे मेला मैदान में रासलीला कार्यक्रम आयोजित होगा। बुधवार 5 नवम्बर को मेला मैदान पर प्रात: 9.30 बजे मटका रेस, प्रात: 10 बजे कुश्ती प्रतियोगिता, 10.30 बजे महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, 11 बजे अश्व, उंट एवं नागौरी सांड प्रतियोगिता, 11 बजे शिल्प ग्राम में शिल्प ग्राम आर्ट एण्ड क्राफ्ट बाजार, 11 बजे रूरल हार्ट में उद्योग क्राफ्ट मेला, 11.30 बजे मेला मैदान में स्थानीय लोगों व पर्यटकों के बीच मटका फोड प्रतियोगिता, दोपहर एक बजे मेला मैदान पंचायत समितियों द्वारा ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन, अपरान्ह् 3 बजे चैम्पियन पशु प्रतियोगिता, सांय 5.30 बजे वराह बंशी घाट पर महाआरती, सांय 7 बजे मेला मैदान पर कविता सेठ की संगीत संध्या, लेजर शो एवं सुरेश अलबेला का लॉफ्टर शो आयोजित होगा। रात्रि 8 बजे पुराने रंग जी के मंदिर में शास्त्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 10 बजे मेला मैदान में रासलीला कार्यक्रम आयोजित होगा।
इसी प्रकार 6 नवम्बर को श्री पुष्कर पशु मेले का समापन प्रात: 9 बजे मेला मैदान पर पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। सांय 5.30 बजे वराह व बंशी घाट पर महाआरती, रात्रि 8 बजे भारतीय शास्त्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम पुराने रंगजी के मन्दिर पर आयोजित होगा।

error: Content is protected !!