ऊंटों की खरीद या बेचान पर किसी प्रकार की रोक नहीं

camelअजमेर। राज्य पशु ऊंट को खरीद कर राजस्थान से बाहर ले जाने या बेचान पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। मेला अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में ऊंटों की खरीद या बेचान पर किसी भी प्रकार का वैधानिक प्रतिबंध नहीं है। जो ऊंट पालक ऊंटों की खरीद कर राज्य से बाहर ले जाना चाहते हैं वे इस बात का ध्यान रखें कि उनके पास स्वयं का निवास व पहचान सिद्घ करने के लिए विधि मान्य फोटोयुक्त परिचय पत्र हो। उनके पास मेले में काटी गई विभागीय रवन्ना की रसीद भी हो। ऊंट पालक इस बात का ध्यान रखे कि यदि वे ऊंटों को वाहन के माध्यम से परिवहन करना चाहते है तो वाहन में लदान में अधिक संख्या एवं क्रूरता नहीं हो। ऊंट पालक अधिक जानकारी के लिए मेला अधिकारी से पुष्कर स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!