भुूमि अधिग्रहण कानुन का विरोध, हस्ताक्षर अभियान

भुूमि अधिग्रहण कानुन का विरोध में हस्ताक्षर अभियान। फोटो:- नरेश बोहरा
भुूमि अधिग्रहण कानुन का विरोध में हस्ताक्षर अभियान। फोटो:- नरेश बोहरा

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन अजमेर के संयोजक नरेंद्र भादू ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बीते वर्ष 2013 में जनता के हित में जो अधिग्रहण कानून बनाया गया था, उसे अब प्रदेश सरकार ने कई बदलाव के साथ पेश किया है। भादू हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम मे भाग लेने सोमवार को जवाजा पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उक्त बदलाव अंग्रेजी सरकार द्वारा बनाए गए कानून के अनुरूप है। इसमें अधिग्रहण का विरोध करने पर या इनकार करने पर दंड जुर्माना दोनों लागू होगा। इससे जनता की सहमति अनिवार्य नहीं है। मुआवजे पुन: स्थापना पर आवासीय योजना को जोड़कर उद्योगपति एवं भूमाफिया को फायदा देने की कोशिश की गई है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन इस कानून के विरोध स्वरूप प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता को जागरूक कर रहा है। इसके अलावा विधानसभा का घेराव कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी देने का निर्णय लिया गया है। अभियान में जवाजा ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह कडिवाल, कुशाल दिलीप सिंह, शंभू यादव, सांवरलाल गुर्जर, श्योदान गुर्जर, ओमप्रकाश शर्मा, मोतीसिंह रावत, लाडूसिंह मौजूद थे।

भूमि घोटाला मामले में आप शिष्टमंडल ने की एएसपी से वार्ता
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। आम आदमी पार्टी के शिष्टमण्डल ने सहायक पुलिस अधीक्षक आई पी एस जय यादव से भेंट करके नगर में बहुचर्चित भ्रष्टाचार एवं भूमि घोटालों के संबंध में स्थानीय सिटी थाने में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्टो के संबंध में प्रभावशाली नामजद मुलजिमों के विरूद्ध जनभावना से अवगत कराते हुए दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत कर कानून सम्मत गिरफ्तारी एवं कार्यवाही की मांग की।
शिष्टमण्डल ने लोकायुक्त एवं जिला कलेक्टर के आदेश पर आयुक्त नगर परिषद द्वारा फर्जी एन.ओ.सी. जारी करके नगर परिषद की पेराफेरी क्षेत्र की 60 बीघा भूमि खुर्द बुर्द करने तथा नगर परिषद से उक्त पत्रावली गायब करने के मामले में दर्ज एफ आई आर पर अब तक कानून सम्मत जांच एवं कार्यवाही नहीं होने तथा पुलिस महानिरीक्षक के आदेश के बावजूद श्री तिजारती चैम्बर्स सरार्फान गौशाला प्रबन्धक संस्था के अध्यक्ष नोरतमल माहेश्वरी की प्रथम सूचना रिर्पोट सं. 698/2014 दिनांक 28.9.2014 पर की गई पक्षपातपूर्ण एफ आर देने के मामले में महानिरिक्षक पुलिस अजमेर से इसे निष्पक्ष जांच हेतु वृताधिकारी ब्यावर जय यादव कौ सौपने के संबंध में विस्तृत वार्ता की ।
गौशाला की 86.9 बीघा भूमि बेचान के मामले में पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव के जांच आदेश में दिये गये बिन्दुओं पर निष्पक्ष जांच नहीं करके पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के विरोध में महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर के आदेशो के बावजूद वृताधिकारी गोपीसिंह शेखावत के विरूद्ध लंबित जांच सहित अनेक महत्वपूर्ण मामलों में सरकार एवं पुलिस द्वारा कानून एवं राज्य हित में विरूद्ध की गई कार्यवाही से अवगत कराया तथा कानून की एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने की मांग की। जिस पर जय यादव ने शिष्ट मण्डल को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। शिष्टमण्डल में गुलाबचंद शर्मा, राधावल्लभ माहेश्वरी, नीलेश बुरड़, कन्हैयालाल खत्री एवं सुभाष सिंहल उपस्थित थे।

आप व भ्रष्टाचार विरोधी संयुक्त मोर्चे की मींटिग 6 को
”ब्यावर की सफाई हेतु नगर परिषद चुनावों को लेकर साझा रणनीति पर होगा निर्णयÓÓ
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। नगर परिषद ब्यावर के आगामी चुनावों को आम आदमी पार्टी ब्यावर इकाई एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठनों का संयुक्त मीटिंग जिसमें स्वच्छ छवि के सक्षम उम्मीदवारों को अपना समर्थन देकर उतारने एवं उसे विजयी बनाने हेतु कार्य नीति बनाने तथा अच्छे उम्मीदवार के चयन के मापदण्ड को अंतिम रूप दिया जायेगा। इस हेतु एक आवश्यक मीटिंग 6 नवम्बर 2014 को प्रात: 9 बजे सतपुलिया फिरोज कॉम्पलेक्स में रखी गई हैं।

एनएसयूआई ने कहा कांग्रेस विरोधी संगठन के लोगो का टिकट नही दे
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। एनएसयूआई ब्लॉक संगठन ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर एबीवीपी आईएसओ से जुड़े व्यक्ति को नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी का टिकट नहीं देने की मांग की।ब्लॉक अध्यक्ष शाहिद खान के मुताबिक छात्र संघ एबीवीपी अन्य संगठन भाजपा से जुड़े हैं। साथ ही बताया कि एसएयूआई विरोधी गतिविधियों में उक्त संगठन शामिल रहते हैं। ऐसे में ब्लॉक कांग्रेस उक्त संगठन से जुड़े किसी भी कार्यकर्ता कांग्रेस का टिकिट नहीं दें। जिससे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहेगा।

भाजपा की चुनाव संबधी बैठक आज
गृहमंत्री कटारिया व सांसद राठौड़ आज लेंगे चुनावी बैठक
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । राजस्थान के गृहमंत्री और निकाय चुनाव प्रभारी गुलाब चंद कटारिया द्वारा मंगलवार शाम 4 बजे मसूदा रोड़ स्थित प्रभु की बगिया में निकाय चुनाव को लेकर प्रस्तावित बैठक में भाग लेंगे। सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ आज ब्यावर आएंगे। सांसद राठौड़ 4 अक्टुम्बर को दोपहर ब्यावर आएंगे। भारतीय जनता पार्टी के रमेश बंसल ने बताया कि मंडल की बुथ स्तर के कार्यकर्ताओ की बैठक का मंगलवार को मसूदा रोड़ स्थित प्रभु की बगिया में आयोजन होगा। बैठक को भाजपा के प्रदेश निकाय चुनाव प्रभारी कटारिया, संभाग प्रभारी सांसद वीपीसिंह, जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, ब्यावर चुनाव प्रभारी गजेन्द्रसिंह, विधायक शंकरसिंह रावत, मंडल अध्यक्ष चैनसुख हेडा आदि संबोधित करेंगे। बंसल ने बताया कि बैठक मे समस्त भाजपा पदाधिकारी, निकाय चुनाव मे आवेंदक प्रत्याशियो एवं कार्यकर्ताओ निकाय चुनाव मे वार्ड स्तर भाजपा को जीताने के लिए जुट जाने का आव्हान किया जायेगा।

error: Content is protected !!