विद्यार्थी समझ नहीं पाए आवेदन, कई फार्मों में ढेरों त्रुटियां

02ब्यावर (हेमन्त साहू)। महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी की सालाना परीक्षा में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया चौथे साल भी विद्यार्थियों के समझ में नहीं सकी है। कॉलेज परिसर में जांच के आने वाले फार्मों में ढेरो त्रुटियां सामने रही है। प्रथम वर्ष के नए आवेदकों के अलावा पूर्व में इस प्रक्रिया से गुजर चुके विद्यार्थी भी गलतियां दोहरा रहे हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों को जानकारी नहीं होने से ऐसे मामले सामने आए हैं। कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने भरने की व्यवस्था नहीं है। विद्यार्थी ई-मित्र केंद्रों अन्य सेंटरों के सहारे फार्म भर रहे हैं। कॉलेज में आधा साल बीतने के बाद परीक्षा में भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों की एक गलती आगे परेशानी कर सकती है। एम डी एस युनिवर्सिटी की ओर से लगातार चौथे साल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को लागू किया गया है। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देशों का भी प्रचार-प्रसार नहीं हो पाता है। विद्यार्थी ई-मित्र सेंटरों पर कतार लगाकर खड़े रहकर भरवा रहे हैं। ऐसे में जल्दबाजी में गलती रहने के आसार रह जाते हैं। जनरेट के बाद

सुधार की गुंजाइश नहीं : ई-मित्रसेंटर पर फार्म में जरा सी गलती आगे के लिए गंभीर हो सकती है। ऑनलाइन प्रक्रिया में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है। जरा सी चूक होने से विद्यार्थी को दूसरी बार पुन: वहीं प्रक्रिया दोहराने का प्रावधान है। युनिवर्सिटी की गाइड लाइन में फीस लौटाने या शिकायत केंद्र के संबंध में जिक्र नहीं किया गया है। नाम और क्लास में गलतियां ज्यादा : बीतेदो दिनों में अभ्यर्थियों के नाम क्लास में त्रुटियां सामने आई है। कॉलेज में परिसर जमा कराने रहे अभ्यर्थियों के नाम में स्पेलिंग मिस्टैक ज्यादा रही हैं, वहीं कक्षाओं में गड़बड़ी हो रही है। बगैर जांच किए जमा कराने पहुंचे अभ्यर्थियों के सामने गलतियां आने से निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं। यहीं नहीं इसके बाद दोबारा फीस भी भुगतनी पड़ रही है।

error: Content is protected !!