जिला कलक्टर ने नरेगा कामों में उदासीनता पर जताई नाराजगी

नरेगा लाईन विभागों को कन्वर्जेन्स के कार्य स्वीकृति प्रस्ताव जिला कलक्टर को भिजवाने होंगे

महानरेगा लाईन विभागो की बैठक को संबोधित करते जिला परिषद सीईओं श्री गुगरवाल
महानरेगा लाईन विभागो की बैठक को संबोधित करते जिला परिषद सीईओं श्री गुगरवाल

अजमेर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत सोमवार को जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर आरूषि मलिक की अध्यक्षता में सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग एवं पशुपालन विभाग की नरेगा के वर्ष 2015-16 में कन्वर्जेन्स के कार्य कराने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नरेगा योजना में सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग द्वारा वर्ष 2015-16 में अधिक से अधिक कन्वर्जेन्स के कार्य कराने हेतु वार्षिक कार्य योजना एवं वर्ष 2014-15 में पूरक प्लान जुड़वाकर कार्य करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। लाईन विभागों द्वारा नरेगा कार्य में वर्ष 2014-15 अब तक सिंचाई विभाग द्वारा 2 करोड़ 63 लाख, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 7 करोड़ 9 लाख व वन विभाग 22 लाख के ही कार्य करवाये गये है। सीईओं श्री गुगरवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को महानरेगा कन्वर्जेन्स के कार्याे में उदासीनता बरतने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नरेगा कार्यो को प्राथमिकता से लेते हुए पूरा कराने हेतु निर्देशित किया। वहीं तकनीकी स्वीकृतियां जारी करने हेतु कार्य कार्यक्रम एवं विकास अधिकारियों को भिजवाने के बजाय सीधे जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर को भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि नरेगा कार्यो की स्वीकृतिया जारी करने में विलंब न हो। बैठक में जलग्रहण विभाग अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत, जलसंसाधन विभाग अधिक्षण अभियंता संदीप माथूर, अधिक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बी.एल. बैरवा, सहायक वन संरक्षक किशोर गुप्ता, उपनिदेशक कृषि विभाग वी.के. शर्मा, उपनिदेशक उद्यानिकी विभाग संजय तनेजा, लेखाधिकारी रमेश बोहरा, पशुपालन विभाग से डा. सुनिल कुमार, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बी.आर.तंवर, अधिशाषी अभियंता अमरचंद एवं सहायक अभियंता कौशल किशोर सामरियां ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!