10 जोनल मजिस्ट्रेट व 10 मोबाईल पुलिस पार्टी: 99 मतदान केन्द्रों पर 98हजार 242 मतदाता मतदान कर सकेंगे: मतदान 22 नवम्बर को प्रातः 7 से सायंकाल 6 बजे तक
ब्यावर। ब्यावर नगर परिषद के आगामी 22 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिये सभी तैयारियां पूर्ण करली गई हैं। चुनाव प्रचार आज सायं काल 6 बजे से बंद हो जाएगा। मतदान 22 नवम्बर को प्रातः 7 से सायं काल 6 बजे तक होगा। 98 हजार 242 मतदाता 99 मतदान केन्द्रों पर अपना मतदान कर सकेंगे।
नगर परिषद चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ब्यावर श्री भगवती प्रसाद कलाल एवं अतिक्ति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सतीश चन्द जांगिड़ ने चुनाव कार्य में नियुक्त किये गए 10 जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियेां की आज प्रातः यहां आयोजित बैठक में कहा कि नगर परिषद के 45 वार्डाे के चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष , स्वतंत्रा व शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने हैं। इसके लिये सभी प्रकार के माकूल इंतजाम कर दिये गए हैं। सभी अधिकारियों को तत्काल अपने क्षेत्रा में पहुंचकर सजग, सतर्क व निष्पक्ष रहकर पूरी व्यवस्थाएं सम्भालनी है।
एसडीएम श्री कलाल ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूपसे सायंकाल तक अपने क्षेत्रा के सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लें और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें सुनिश्चित करलें। आज सायंकाल 6 बजे बाद चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद होजाएगा। इसके पश्चात् भी यदि कोई प्रत्याशी या अन्य व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो तत्काल उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। अनाधिकृत वाहनों को सीज़ करें तथा असामाजिक तत्व पर पूरी तरह से अंकुश रख कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आम मतदाता स्वतंत्रा होकर मतदान करें, इसकेलिये सभी प्रकार के उपाय किये गए हैं और इस पर पूरी नज़र रखनी होगी।
श्री कलाल ने जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों से कहा कि आज सायं काल 6 बजे बाद से वे शहर के विभिन्न होटल आदि की जांच कर लंे और यह सुनिश्चित करें कि कोई बाहर के व्यक्ति इनमें आकर नहीं ठहरें, जिससे चुनाव कार्य वातावरण में किसी प्रकार की दखल हों। आज सायंकाल 6 बजे बाद से ही शराब की सभी दुकानें बंद होंगी। 22 नवम्बर तक सूखा दिवस ज़ारी रहेगा। किसी भी क्षेत्रा में शराब की दुकान खुली होने या शराब वितरण आदि की सूचना मिलती है तो तत्काल सख्त कार्यवाही की जानी है। पर्याप्त पुलिस बल यहां मौजूद है।
रिटर्निंग अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट से यहभी कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की चुनाव गतिविधि व चुनावी हलचल नहीं होगी , निर्धारित दूरी पर प्रत्याशी की लगाई गई टेबल पर भी स्वीकृति के अनुसार व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्र में अनाधिकृत कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। प्रत्याशी या उसका ऐजेन्ट जिसका पास बना हुआ है, मतदान केन्द्र में आ जा सकेगा। इसके अतिरिक्त संबंधित मतदान केन्द्र के मतदाता मतदान के लिये आएंगे। मतदाता अपना मतदान फोटो पहचान पत्रा अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रा की सहायता से मतदान कर सकेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सतीश चन्द्र जांगिड़ ने बताया कि 10 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की 10 मोबाईल पार्टी एवं पुलिस अधिकारी रहेंगे, जो लगातार अपने -अपने क्षेत्रा में भ्रमण आज सायं से ही प्रारम्भ करेंगे। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5 पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। स्वतंत्रा, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिये पुलिस बल पर्याप्त संख्या में मौजूद है। कल 21 नवम्बर को ब्यावर शहर के विभिन्न 45 वार्डाे में पुलिस बल द्वारा फ्लैेग मार्च किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों व जोनल मजिस्ट्रेट्स से कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में व्यवस्थाएं कड़ाई से लागू की जानी चाहिए। अनाधिकृत व्यक्ति एवं वाहन नहीं आएं । बार-बार मतदाताओं को लेकर मतदान केन्द्रके पास लाने वाले वाहनों को सीज़ किया जाए। मतदाताओं को प्रलोभन देने का कोईभी कार्य नहंीं हों, इसपर पूरी नज़र रखी जाएं। किसी भी प्रकार के अवैध कार्य की जानकारी मिलते ही उस पर तत्काल कार्यवाही करें और उसी पुलिस व चुनाव नियंत्राण कक्ष को सूचित कर,ें जिससे समय पर नियन्त्राण किया जा सकें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर हथियारबंद पुलिस कर्मी और लगाये जाएंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली सहित अन्य सभी इंतज़ाम किये गए हैं। विशेष योग्यजन मतदाताओं के मतदान केन्द्र में प्रवेश करने के लिए अस्थायी रैम्प की व्यवस्था की गई है।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद के 45 वार्ड के लिये बनाये गए 99 मतदान केन्द्र पर 98 हजार 242 मतदाता मतदान कर सकेंगे, जिनमें 50 हजार 97 पुरूष व 48 हजार 145 महिला मतदाता हैं।
सर्वाधिक 1383 मतदाता मतदान केन्द्र संख्या 86 पर
ब्यावर नगर परिषद के होरहे चुनाव में सर्वाधिक 1383 मतदाता मतदान केन्द्र संख्या 86 जो राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल (छात्रा) गोपालजी मौहल्ला (जगदीश नगर) के कमरा नम्बर 2 में मतदान करेंगे । यहां 708 पुरूष व 675 महिला मतदाता हैं। दूसरे नम्बर पर सर्वाधिक 1362 मतदाता मतदान केन्द्र संख्या 92 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा नगर मसूदा रोड़ पूर्वी कक्ष पर मतदान करेंगे जो वार्ड नं. 43 में आता है। इसके पश्चात् 1351 मतदाता मतदान केन्द्र संख्या 55 जो वार्ड नं. 27 में आता है, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अशोक नगर में मतदान करेंगे। यहां 690 पुरूष व 661 महिला मतदाता मतदान करेंगे।
मतदान दल कल 21 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी 99 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल कल 21 नवम्बर को प्रातः सनातनधर्म राजकीय महाविद्यालय से मतदान सामग्री लेकर रवाना होंगे। मतदान दलों के सभी अधिकारियों को यहां दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रगणकों को दिया प्रशिक्षण
सभी मतदान केन्द्रों पर आने वाले मतदाताओं की सहायता के लिये स्थापित किये गए मतदाता सहायता केन्द्र पर बैठने वाले प्रगणक व बीएलओ को भी आज प्रशिक्षण दिया गया।