बाबा बादाम शाह साहेब र.अ.कलंदरी का 49 वा निर्वाण दिवस

Badam Shah Dargah 2अजमेर। सोमलपुर में श्रद्धेय हजरत बाबा बादाम र.अ. उवैसी कलंदरी के 49वें निर्वाण दिवस पर आज दिनांक 26 नवम्बर 2014 को भक्त्त समिति के सदस्यों द्वारा सदा की भांति बाबा बादाम शाह की दरगाह में उनके मजार शरीफ पर पुष्पो की चादर ,इत्र आदि पेश किये गये। दिनांक 26 नवम्बर 1965 को बाबा साहेब के पर्दा कर लेने के बाद उनकी दरगाह में आने वाले श्रध्दालुओं की बहुतायत में है। आने वाले जायरीनों की मन्नते पूरी होती है,दुआ कबूल होती है कई जायरीन उनके स्थाई मुरीद बन गये जो मजार शरीफ की पूजा अर्चना उर्स (भंडारे) जायरीनों की सेवा में महत्वपुर्ण भूमिका निभाते है और कार्यो का सफल आयोजन करते है।
इस निर्वाण दिवस के अवसर पर जिज्ञासु श्रध्दालुओं एवँ मुरीदों को बाबा बादाम शाह र.अ.के सिलसिले उवेसिया की जानकारी देने के उददेश्य से बुर्जुगों का संशिप्त परिचय “रूहानियत की दुनिया की बेमिसाल धरोहर””सिलसिला-ए-उवैसिया” प्रस्तुत की जा रही है। जो सदस्यों को निशुल्क उपलब्द कराई जायेगी। पुस्तक का विमोचन बाबा की कृपा से समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह गौड़ ने किया ।
Vijay Kumar Hansrajani

error: Content is protected !!