मून्दड़ा रिकार्ड मतों से उप सभापति निर्वाचित

भाजपा व निर्दलियों सहित 1 कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया मून्दड़ा को मत
mundara beawar02

मुन्दडा को उपसभापति प्रमाण पत्र देते हुए एसडीओ प्रसाद व भाजपा पदाधिकारियो के साथ समर्थक पार्षदगण व परिषद पर तैनात पुलिस।  फोटो- नरेन्द्र व कृष्णा
मुन्दडा को उपसभापति प्रमाण पत्र देते हुए एसडीओ प्रसाद व भाजपा पदाधिकारियो के साथ समर्थक पार्षदगण व परिषद पर तैनात पुलिस। फोटो- नरेन्द्र व कृष्णा

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर मे कई दिनो से चल रहे नगरपरिषद चुनाव के घटनाक्रम कें तहत बबीता चौैंहान के सभापति बनने के बाद गुरुवार को उपसभापति पद पर सुनील मुन्दडा निर्वाचित हुए। तय समय के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे उपसभापति पद के लिए नामांकन हुआ। भारतीय जनता पार्टी के वार्ड 45 के पार्षद सुनील मुन्दडा को उपसभापति बनाने को लेकर भाजपा के 21 व 13 निर्दलीय पार्षदो ने सर्वसम्मति हुई। भाजपा की और से मुन्दडा ने एवं कांग्रेस की और से विजेन्द्र प्रजापति ने उपसभापति प्रत्याशी के रुप मे नामांकन दाखिल किया। दोपहर 2.30 बजे उपसभापति चुनाव हेतु मतदान समय शुरु हुआ। करीब 3 बजे विधायक शंकरसिह रावत व भाजपा मंडल पदाधिकारियो के साथ वाहन से 21 भाजपा के व 10 निर्दलीय पार्षदो ने मतदान किया। कुछ देर बाद कांग्रेस के 11 पार्षद उपसभापति प्रत्याशी प्रजापति के साथ वोट देने पहुचें। मतदान करने का समय पुरा हाने को था। लेकिन करीब 2 घंटे गुजर जाने के बाद भी भुतडा समर्थक निर्दलीय पार्षद ज्ञानदेव झंवर, महेन्द्रसिंह गौड, प्रकाश परिहार करीब साढे 4 बजे मतदान करने पहुचे व वोट दिया। मतदान समय पुर्ण हो जाने के बाद मतगणना हुई जिसमे मुन्दडा के पक्ष मे 35 पार्षदो ने मतदान किया। कांग्रेस के प्रजापति को 11 कांग्रेस पार्षद होने के बावजुद 10 मत ही प्राप्त हुए। कांग्रेस के 1 पार्षद ने मुन्दडा के पक्ष मे मतदान किया। इसी तरह मुन्दडा 35 मत प्राप्त कर प्रजापति को 10 मतो से मात देकर उपसभापति पद पर काबिज हुए।
रिटर्निंग अधिकारी भगवती प्रसाद के अनुसार चुनाव आयोग एवं चुनाव विभाग के निर्देशों के अनुसरण में गुरूवार को ब्यावर नगर परिषद में उपसभापति पद के लिये निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया अंजाम दी गई। उपसभापति के निर्वाचन हेतु सभी 45 वार्डो के नव-निर्वाचित पार्षदों ने हिस्सा लिया। मतदान के तुरन्त बाद डाले गए मतों की गिनती की गई जिसमें उपसभापति पद हेतु सुनील कुमार मून्दड़ा विजयी रहें। रिटर्निंग अधिकारी भगवती प्रसाद ने नगर परिषद उपसभापति हेतु मून्दड़ा को निर्वाचित घोषित किया। उपसभापति मून्दड़ा नगर परिषद के वार्ड नं. 45 से पार्षद बने हैं।
इस मौके पर नगर परिषद परिसर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए। नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूपमें तहसीलदार मदन लाल जीनगर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतीश चन्द जांगिड़ , सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव का पुलिस जाब्ता एवं संबंधित विभागीय दल इत्यादि तैनात रहें।

नव निर्वाचित सभापति एवं उप सभापति को बधाई
नगर परिषद ब्यावर आम चुनाव 2014 में सभापति पद पर श्रीमती बबीता चौहान के निर्वाचित होने तथा आज गुरूवार को उप सभापति पद पर मून्दड़ा के निवार्चित होने पर नगर परिषद परिसर में परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा सहित अन्य स्टाफकर्मियों तथा ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत एवं सहयोगियों तथा नागरिकगणों ने बधाई दी ।

सभापति, उपसभापति सहित नव पार्षदो का भव्य स्वागत, विजयी जुलूस निकाला
03

सभापति, उपसभापति व पार्षद जुलूस निकालते हुए। फोटो- नरेन्द्र व कृष्णा
सभापति, उपसभापति व पार्षद जुलूस निकालते हुए। फोटो- नरेन्द्र व कृष्णा

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद मे सभापति पद व उपसभापति पद पर कब्जा जमाने के बाद अपने समर्थक पार्षदो के साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप धनखड, विधायक शंकर सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष चैनसुख हेडा व नगर परिषद मे भाजपा का बोर्ड बनाने मे अहत भुमिका अदा करने वाले भाजपा महामंत्री रमेश बंसल एवं पदाधिकारियो के साथ नये सभापति बबीता चौहान, नव उपसभपति सुनील मुन्दडा, भाजपा व सभी निर्दलीय पार्षदो का परिषद के बाहर खडी समर्थक भीड ने भव्य स्वागत किया। सभी पार्षदो के समर्थको ने गुलाल व माला से स्वागत करते हुए विजयी जुलुस निकाला। जुलुस मे वाहन पर सवार सभापति बबीता, उपसभापति मुन्दडा व सभी पार्षदो ने हाथ जोड कर समर्थको व जनता का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!