ब्यावर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की साजिश

ब्यावर एसडीएम भगवती कलाल को शिकायत सौंपते पत्रकार सुमित सारस्वत।
ब्यावर एसडीएम भगवती कलाल को शिकायत सौंपते पत्रकार सुमित सारस्वत।

ब्यावर में हुए नगर परिषद चुनाव में कुछ नेताओं और सामाजिक संस्थाओं के खिलाफ गुरुवार को किसी असामाजिक तत्व ने एक मैसेज बनाकर सोशियल मीडिया पर भेज दिया। यह मैसेज वॉटसएप पर वायरल हो गया। इस मैसेज के साथ भेजने वाले ने सारस्वत न्यूज शब्द लिखा था। इसे लेकर शहर के पत्रकार सुमित सारस्वत ने आपत्ति जताते हुए निंदा की। सारस्वत ने मैसेज में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की शिकायत लेकर एसडीएम भगवती कलाल से मुलाकात की।
सारस्वत ने बताया कि वे बीते 8 साल से पत्रकारिता में अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए आमजन की समस्याओं को उजागर कर रहे हैं। बीते कुछ समय से सोशियल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और कई समूहों से जुड़े हैं। ‘सारस्वत मीडियाÓ के नाम से विभिन्न खबरों को सोशियल मीडिया के जरिए सरकार, प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन तक पहुंचाते हैं। गुरुवार को किसी असामाजिक तत्व ने ब्यावर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे के मकसद से सोशियल मीडिया एप्लीकेशन वॉट्सएप पर एक मैसेज भेजकर अफवाह फैलाई। इसमें शहर के विधायक और सलीम नामक शख्स के अलावा आरएसएस के खिलाफ अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणियां की गई है। इस मैसेज को बनाने और भेजने वाले व्यक्ति ने मैसेज के साथ ‘सारस्वत न्यूजÓ शब्द भी लिखा है। कुछ देर में यह मैसेज सभी समूहों में वायरल होकर फैल गया। सारस्वत ने इस मैसेज पर आपत्ति जताते हुए स्पष्ट किया कि किसी ने उनके नाम का दुरुपयोग कर अफवाह फैलाई है। कई अन्य लोगों ने भी मैसेज भेजने वालों पर सारस्वत के नाम को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए भरोसा जताया कि सारस्वत मीडिया निष्पक्ष, निष्ठावान ईमानदार है। सारस्वत ने इस मैसेज से जुड़े तथ्य पेश करते हुए मांग की है कि इस मैसेज को बनाकर भेजने वाले व्यक्ति का जल्द ही पता लगाकर कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि ब्यावर शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाली अफवाह रोकी जा सके और शहर का माहौल शांतिपूर्ण रहें। सारस्वत ने शहर थानाधिकारी सत्येंद्र नेगी को भी शिकायत देकर परिवाद दर्ज कराया है।

error: Content is protected !!