वार्ड में विकास के लिए हर समय तत्पर रहने का आश्वासन

02

01
वार्ड 3 में सभापति, उपसभापति पार्षदों का स्वागत करते क्षेत्रवासी व वार्ड 18 में पार्षद सोलंकी का स्वागत करते वार्डवासी। फोटो- कृष्णा

नवनिर्वाचित सभापति, उप सभापति पार्षदों का स्वागत
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। नगरपरिषद की नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति के पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन सहित पार्षदों का विभिन्न वार्डों में क्षेत्रवासियों की ओर से अभिनंदन का दौर शुरू हो गया है। वार्डवासियों की ओर से सभी का स्वागत करने के साथ ही विकास की मंशा जताई गई।
सभापति बबीता चौहान, उपसभापति सुनील कुमार मूंदड़ा, पार्षद कौशल्या तुनगरिया, सरोज तुनगरिया, मोतीसिंह सांखला, शशि सोलंकी समेत अन्य पार्षदों का क्षेत्रवासियों की ओर से अभिनंदन किया गया। शशि सोलंकी ने निर्वाचन बाद वार्ड में घर-घर संपर्क कर क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद लिया और वार्ड में विकास के लिए हर समय तत्पर रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि कड़ी से कड़ी जुड़ जाने पर अब वार्ड में विकास की कोई कमी नहीं आएगी। मौके पर गौरव भाटी, जयप्रकाश, लालचंद, सुनील, दीपक, दिलीप, सुशील, सचिन, उत्तम, सोनम, प्रशंसा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
इसी प्रकार वार्ड 3 के क्षेत्रवासियों अपनी नवनिर्वाचित पार्षद बबीता चौहान के नगर परिषद सभापति पद पर भी निर्वाचित होने पर उनका स्वागत किया। 40 में पार्षद मोतीसिंह सांखला ने वार्डवासियों का आभार जताया। वार्ड 45 के नवनिर्वाचित पार्षद सुनील कुमार मूंदड़ा के उपसभापति बनने पर वार्डवासियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सभापति बबीता चौहान, उपसभापति सुनील कुमार मूंदड़ा, पार्षद कौशल्या तुनगरिया, सरोज तुनगरिया समेत अन्य पार्षद भी मौजूद थे।
इसी तरह खंडेलवाल महिला मंडल के तत्वावधान में वार्ड 9 की विजयी भाजपा पार्षद उमा खंडेलवाल का स्वागत किया गया। इस मौके पर महिला मंडल अध्यक्ष नीलिमा मामोडिय़ा, सचिव प्रीति कायथवाल, निशा बडग़ोती, प्रियंका खंडेलवाल, अनिता खंडेलवाल, उषा रावत, निर्मला झालानी, गीता आमेरिया ने नवनिर्वाचित पार्षद का स्वागत किया। इसी प्रकार गायत्री नगर स्थित संटा किड्स प्ले स्कूल के ग्रीन प्ले ग्राउंड में नवनिर्वाचित सभापति बबीता चौहान, उपसभापति सुनील मूंदड़ा पार्षद उमा खंडेलवाल का स्वागत किया गया। गायत्री नगर, सूरज कॉलोनी, पंचशील पंच, परमेश्वर कॉलोनी में संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। संटा किड्स प्ले स्कूल के संरक्षक एडवोकेट प्रेमस्वरूप दगदी, संस्था प्रधान पवन दगदी ने मेमेंटों भेंट किया। इस मौके पर प्रकाश अंबूरे, राजेंद्र शर्मा, बी.एल. शर्मा, रोशन कुमावत ,नारायण शर्मा, यज्ञदत्त शर्मा, कृष्णा भैय्या, अनिल चौधरी, गोपाल डाणी, प्रदीप ऋपलानी, मनोज जोशी, एस.पी. कुमावत समेत अनेक लोग मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की मांग
विधायक रावत, सभापति बबीता एवं भाजपा मंडल ने की सिटी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की मांग
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। निकाय चुनाव के बाद नगर परिषद भाजपा बोर्ड बनाने को लेकर विधायक शंकर सिंह रावत, भाजपा मंडल एवं भाजपा से जुडे नेंताओ पर सोशल मीडीया पर कई गंभीर आरोप लगाकर वाट्स अप पर प्रचार करने के विरुद्ध सोमवार को विधायक रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष चैनसुख हेडा, व नव सभापति बबीता चौंहान ने सिटी पुलिस थानाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर दुष्प्रचार करने वालो कों गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। विधायक रावत ने थानाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में बताया कि नगर परिषद चुनाव गणना के बाद नगर परिषद सभापति के प्रत्याशी को लेकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडीया वाट्स अप पर भ्रष्टाचार एवं मुगलो का राज आदि बाते प्रचारित कर साम्प्रदायिक द्वेषता फैलाने एवं भाजपा सभापति एवं मेरे विरुद्ध लोगो को भ्रमित करते हुए दुष्प्रचार रुपी मेसेज प्रचारित किये जा रहे है। विधायक रावत ने इन भ्रमित करने वाले आरोपो को निराधार व झुठा बताया। इस तरह के मेसेज करने का उद्ेश्य मात्र साम्प्रदायिक द्वैषता फेलाना है। इस तरह का मेसेज कर सभापति व मेरी व्यक्तिगत छवि खराब करना कानुनी अपराध है। विधायक रावत ने एैसे लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानुनी कार्यावाही करने की मांग की। सभापति बबीता चौहान एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष चैनसुख हेडा ने भी अलग- अलग शिकायत देकर सिटी थानाधिकारी से सोशल मीडीया पर दुष्प्रचार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

भ्रष्टाचार में लिप्त काली भेड़ों के नाम उजागर करने की मांग
आप ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा ज्ञापन
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। नगर परिषद सभापति एवं उपसभापति के चुनाव को लेकर भ्रष्टाचार को आरोप की खबरे वायरल होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ज्ञापन प्रेषित कर भ्रष्टाचार मे लिप्त काली भेडो केनाम उजागर करने हेतु उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
आप के संयोजक नीलेश बुरड ने ज्ञापन मे बताया कि ब्यावर नगर परिषद के गत दिनो हुए चुनाव मे राजनैतिक पार्टीयो द्वारा टिकट वितरण से लेकर पार्षदो के चुनाव व उसके बाद सभापति व उपसभापति के चयन प्रकिया मे भारी लेन देन की खबरे पुरे शहर में वायरल की तरह फैल रही है। विधायक शंकरसिंह रावत, भाजपा नेता रमेश बंसल ने बाडा बंदी करने के लिए शशिबाला का जबरन अपहरण किया। पार्षद शशि के पति ने चन्द्रशेखर ने अपहरण का प्रयास करने व मारपीट की रिपोर्ट उपखंड अधिकारी को दी थी। भाजपा की सभापति पद की योग्य व शिक्षित प्रत्याशी शशिबाला सोलंकी के भाजपा एवं हिन्दु संगठनो पद पर रह कर कार्य कर रही है। लेकिन विधायक व भाजपा नेताओ ने अपने मुताबिक नगर परिषद सभापति बनाने व बोर्ड बनाने के लिए बहुमत जुटाने के लिए प्रमुख भु-माफिया व भाजपा नेता सलीम खान एवं अन्य भुमाफियाओ द्वारा भारी धनबल से पार्षदो की खरीद फरोख्त कर सभापति की योग्यप्रत्याशी शशि सोलंकी का नाम हटाकर बिना राजनैतिक अनुभव वाली बबीता चौहान को सभापति बनाने मे सफल हुए। विधायक व भाजपा नेताओ ने भ्रष्टाचार के बल पर परिषद मे अपना स्वार्थ सिद्ध करने का केन्द्र बनाने के लिए शहर की डेढ लाख लोगो के साथ विश्वास घात किया है। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ज्ञापन प्रेषित कर भ्रष्टाचार मे लिप्त काली भेडो के नाम उजागर करने हेतु उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

error: Content is protected !!