मनरेगा अति. आयुक्त डा.पिलानिया ने किया कार्यों का निरीक्षण

मॉडल तालाब निर्माण सहित जनउपयोगी कार्य को प्राथमिकता से कराने दिये निर्देश

अति. आयुक्त (मनरेगा) डा.एस.आर.पिलानिया  जोधा की नाड़ी निर्माण का निरीक्षण करते हुए।
अति. आयुक्त (मनरेगा) डा.एस.आर.पिलानिया जोधा की नाड़ी निर्माण का निरीक्षण करते हुए।

 

ग्राम पंचायत भावता में नरेगा योजनान्तर्गत मशीनिया नाड़ी खुदाई कार्य पर कार्यरत श्रमिक।
ग्राम पंचायत भावता में नरेगा योजनान्तर्गत मशीनिया नाड़ी खुदाई कार्य पर कार्यरत श्रमिक।

 

डूमाडा में कालबेलियां ढाणी में जोधपुर खंरजा निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए।
डूमाडा में कालबेलियां ढाणी में जोधपुर खंरजा निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए।

 

डूमाडा के मॉडल तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मनरेगा अति.आयुक्त।
डूमाडा के मॉडल तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मनरेगा अति.आयुक्त।

अजमेर। मनरेगा अति. आयुक्त डा. एस.आर. पिलानिया ने बुधवार को पीसांगन पंचायत समिति की डुमाडा एवं सोमलपुर ग्राम पंचायत का दौरा कर महात्मा गांधी नरेगा योजना से संचालित कार्यो का निरीक्षण कर मॉडल तालाब निर्माण सहित जनउपयोगी कार्यो को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिये।
जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि मनरेगा अति. आयुक्त डा. एस.आर. पिलानिया ने ग्राम डुमाडा के कालबेलियों की ढाणी में जोधपुर खंराचा निर्माण कार्य, मॉडल तालाब विकसित करना मूलासागर तालाब डुमाडा, भैरूखेड़ा से भावता ग्रेवल सड़क ग्राम मशीनीया ग्राम पंचायत डुमाडा, मशीनियां नाड़ी खुदाई कार्य ग्राम पंचायत डुमाडा, जोधादादा की नाड़ी निर्माण एवं पिचिंग कार्य ग्राम पंचायत सोमलपुर एवं बेरियाली एनिकट से बाबा बदाम शाह तक सम्पर्क सड़क के कार्यो का निरीक्षण किया। मनरेगा अति. आयुक्त डा. एस.आर. पिलानिया ने डुमाडा ग्राम पंचायत के मॉडल तालाब निर्माण पर निरीक्षण के दौरान 40 श्रमिको मे से 20 श्रमिक नदारद होने पर अनुपस्थित दर्ज करने के निर्देश कार्य पर लगे मेट राजू पुत्र पाचू लाल खटीक को दिये। वहीं डा. पिलानियां ने पाल पर उंचाई बढाने के लिए डाली जा रही मिट्टी कार्य के बजाय मॉडल तालाब का कार्य निर्धारित तकमीने के अनुसार प्राथमिकता से शुरू करने के निर्देश उपस्थित पीसांगन सहायक अभियंता राजीव माथूर को दिये। वहीं सोमलपुर में बाबा बादाम शाह सम्पर्क सड़क कार्य करने वाले मजूदरो से भुगतान के बारे में बात करने पता चला कि उनको पिछला भुगतान 68 रूपये प्रति श्रमिक की दर से हुआ है। इस पर डा. पिलानियां ने नाराजगी जाहिर की। साईड पर कार्यरत मेट मदीना पुत्री इस्माईल द्वारा कम मजदूरी आने का कारण कार्य पर उम्र दराज महिलाओं के कार्य पर होना बताया। इस पर अति. आयुक्त डा. एस. आर. पिलानियां ने श्रमिको को 5-5 के गु्रप बनाकर कार्य कराने एवं कार्य उपरान्त माप पर मजदूरी दर चढ़ाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डा.एस. आर. पिलानियां के साथ जिला परिषद अधिशाषी अभियंता महानरेगा एन.के.टॉक, सहायक अभियंता कौशल किशोर सामरियां, पीसागंन सहायक अभियंता राजीव माथूर, जयसिंह रावत भी साथ उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!