मोदी ने भाषण में घसीटा सेना का नाम

modi kashmirनई दिल्ली. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम्मू-कश्मीर में अपनी एक रैली के दौरान सेना का जिक्र किए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने पीएम पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है कि। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार के दौरान बेवजह सेना को बीच में घसीटा जा रहा है।
मोदी ने किया था बड़गाम की घटना का जिक्र
पीएम के खिलाफ यह शिकायत कांग्रेस के कानून विभाग ने दर्ज कराई है। कानून विभाग के सचिव केसी मित्तल के मुताबिक पीएम मोदी का अपना भाषण के दौरान बड़गाम की घटना का जिक्र करते हुए यह कहना है कि फायरिंग की घटना में सेना ने जनता से माफी मांगी है बिल्कुल भी उचित नही है। मित्तल कहते हैं कि कि हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है और उनकी ताकत का भी बखूबी अंदाजा है। ऐसे में प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ठीक नहीं है। कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराकर प्रधानमंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस ने अरोप भी लगाया है कि बड़गाम फायरिंग के नाम पर बीजेपी चुनावी फायदा उठाने का प्रयास कर रही है।

error: Content is protected !!