जवाजा की श्रीमती सुशीला देवी ने पाया भामाशाह योजना का पहला कार्ड

beawar samacharब्यावर। भामाशाह कार्ड वितरण एवं लाभ हस्तांतरण 15 दिसम्बर को अजमेर के पटेल मैदान में मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे के द्वारा शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में वीडियो कांफ्रेस में जैसे ही जवाजा की बारी आयी तोे राज्य सरकार की महत्वांकाक्षी भामाशाह योजना के तहत जवाजा में पंचायत समिति मुख्यालय के आईटी सेन्टर पर एसडीओ भगवती प्रसाद के निर्देशानुसार ब्यावर तहसीलदार मदन लाल जीनगर द्वारा जवाजा निवासी श्रीमती सुशीला देवी का नाम पुकारा तथा पंचायत समिति के प्रधान किशन महाराज एवं जवाजा सरपंच विनोद कुमार बंशीवाल सहित बड़ी तादाद में ग्रामीणों तथा विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में श्रीमती सुशीला देवी को पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गोदावरी देवी के हाथेंा भामाशाह कार्ड प्रदान किया गया और जवाजा की सुशीला देवी को ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रा में सबसे पहला भामाशाह नामांकन कार्ड पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भामाशाह कार्ड मिलने के तुरन्त बाद सुशीला देवी द्वारा अपनी भामाशाह आईडी एवं बायोमैट्रिक जांच कराकर ई-मित्रा पर बैंंक खाता चैक किया तथा खाते में जमा होरखे 2000 रूपये में से 500 रूपये की राशि निकाली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिये सुशीला देवी ने राज्यसरकार द्वारा संचालित इस महत्वांकाक्षी योजना की प्रशंसा की तथा माननीय मुख्य मंत्राी महोदया श्रीमती वसुन्धरा राजे़ को धन्यवाद दिया।
वीडियो कांफ्रेस के मौके पर श्रीमती आशा देवी, श्रीमती नरबदा देवी, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती राधा देवी इत्यादि महिलाओं को उनके भामाशाह नामांकन कार्ड वितरित किये गए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों में पीओ अभिषेक गुप्ता (आईटी एंड कम्युनिकेशन), तहसीलदार टॉडगढ़ भंवर सिंह चौहान, तहसीलदार ब्यावर मदन लाल जीनगर, बीडीओ श्रीमती राजबाला मीणा, बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0 परिहार, बीईईओ जी0पी0शर्मा, एईएन सर्वश्री सुरेश फुलवारी व आर0आर0भाटी (विद्युत), मदन सिंह रावत (सा0नि0वि0), ओम प्रकाश मिश्रा (जल संसाधन), भोला सिंह रावत (पंचायत समिति) तथा कोषाधिकारी ब्यावर सहित अन्य विभागीय अधिकारी, क्षेत्राके ग्राम सेवक एवं पटवारीगण तथा दूरदराज से आएं ग्रामीणजन मौजूद थे।

जवाजा क्षेत्रा की पंचायतों में वार्ड आरक्षण हेतु लॉटरी 18 दिसम्बर को ब्यावर
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा की कुल 36 ग्रामपंचायतों में आम चुनाव 2015 के लिए एसडीओ ब्यावर 18 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय ब्यावर में वार्डाे का आक्षरण नियमानुसार व लॉटरी द्वारा किया जाएगा। एसडीओ भगवती प्रसाद ने उक्त जानकारी दी। एसडीओ के अनुसार ग्राम पंचायत वार्डाें संबंधी इस लॉटरी कार्यवाही को संबंधित दलों से जुड़े पदाधिकारी इत्यादि देखना चाहें तो नियत समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

error: Content is protected !!