परस्पर संवाद व सामूहिकता से अनेक समस्याओं का समाधान

2 करोड की लागत से ग्राम माकड़वाली व लोहागल, पंचशील नगर, गणेश गुवाडी एवं कृष्णगंज स्थित पार्क के जिर्णोद्धार एवं सड़क-नाली निर्माण के कार्यो का किया शुभारम्भ
IMG-20141220-WA0005IMG-20141220-WA0012अजमेर। समाजिक समरसता भाजपा का धेय है। साथ-साथ मिलकर बैठने व परस्पर संवाद से अनेक सामाजिक समस्याओं का समाधान होता है व समाज में समरसता का निर्माण भी। यह बात शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने माकड़वाली व लोहागल गांव में सामुदायिक भवन उदघाटन के अवसर पर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। श्री देवनानी ने कहा कि भारतीय समाज में हथाई और धर्मशाला व मन्दिर आदि परस्पर मिलन व चर्चा के केन्द्र प्राचीन समय से रहे है। जहां सामुहिक व व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव, सलाह व मत बनाने का कार्य होता था। इसलिए भाजपा सरकार ऐसे सामुदायिक भवन व सार्वजनिक स्थानों के जीर्णोद्धार व नए निर्माण एवं विकास को प्रोत्साहन दे रही है। जिससे समाज में परस्पर संवाद को प्रोत्साहन मिले व समाज में समरसता के वातावरण का निर्माण हो।
श्री देवनानी ने आज वार्ड 54 में पंचशील नगर व गणेश गुवाडी में सड़क व नाली निर्माण के कार्यो का भी उदघाटन किया। इसी क्रम में प्रो. देवनानी ने वार्ड 26 में 21 लाख रूपये की लागत से पार्क का जीर्णोद्धार करते हुए कहा कि स्वच्छ व निर्मल वातावरण बनाकर क्लीन इण्डिया ग्रीन इण्डिया के स्वप्न को हम सभी मिलकर साकार करें यह मेंरा सभी से आग्रह है।
उक्त कार्यक्रमो के शुभारम्भ के अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, महापौर कमल बाकोलिया, दीनबन्धु चौधरी प्रधान सम्पादक दैनिक नवज्योति, रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी, पार्षद नीरज जैन, दीपेन्द्र लालवानी, महेन्द्र जादम ओमप्रकाश भडाणा, दरियाव सिंह जी, रामकरणजी, रामलाल गुर्जर, रश्मि शर्मा, विनोद कंवर राठौड, ओमप्रकाश हीरानन्दानी, विष्णुसिंह, मदन गुर्जर, गिरधर गोपाल मंत्री, गंगाराम सैनी, राजेश शर्मा, शेखर थौरी, मक्खनलाल वर्मा, रविन्द जसौरिया, विष्णुसिंह राठौड़, एस.पी. माथुर, प्रमोद खण्डेलवाल, मनमोहन अग्रवाल, एसडी बाहेती, श्यामसुन्दर झापरवाल, घनश्याम धनवानी, मयंक सक्सैना, ओमप्रकाश सोगानी, मुकेश सिखरानी, उषाकिरण जोशी सहित कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी साथ थे।

error: Content is protected !!