सांई बाबा मन्दिर का 17वें वार्षिकोत्सव

Sai Baba 450श्री सच्चिदानन्द सतगुरू सांईनाथ महाराज की असीम कृपा से डॉ. कन्हैयालाल जी.लाल चैरीटेबल ट्रस्ट, सांई बाबा मन्दिर, अजय नगर, अजमेर पिछले 16 वर्षों से शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 17वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य पर बुधवार, दिनांक 31 दिसम्बर, 2014 को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।
बुधवार, 31.12.2014 को एक विशाल शोभायात्रा सांईबाबा मन्दिर से दोपहर 12.30 बजे प्रारम्भ होकर मुख्य नेहरू नगर सोसायटी द्वार, गूजरवास, भगवानगंज, संत कंवरराम स्कूल, गौशाला, आशागंज, त्रिलोकनगर, रावण की बगीची रोड, केसरगंज गोल चक्कर, केसरगंज पुलिस चौकी रोड, डॉ. तेला, स्टेशन रोड, आजाद हलवाई, मदारगेट चौक, कवंडसपुरा, पड़ाव, प्लाजा रोड, डिग्गी चौक, पद्मा डेयरी, ऊसरी गेट, नवाब का बेड़ा, सिन्धुवाड़ी, मायाणी अस्पताल, राजेन्द्र स्कूल, लबाणा बस्ती, भगवानगंज रोड, अजयनगर, शिव मन्दिर होकर सांई बाबा मन्दिर पर सम्पन्न होगी।
गुरूवार, 01.01.2015 को प्रातः 10 बजे से 11 कुण्डीय हवन व गायत्री यज्ञ का आयोजन होगा।
शुक्रवार, 02.01.2015 को प्रातः 6 बजे काँकड़ आरती, बाबा का मंगल स्नान, अभिषेक, प्रातः 10.30 बजे धुनी पूजन, 12.30 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर 1 से 4 बजे तक भण्डारा-महाप्रसाद, सांय 6.30 बजे धूप आरती, रात्रि 9.45 बजे शेज आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
(महेश तेजवानी)
ट्रस्टी
error: Content is protected !!