आदर्श आचार संहिता की पालना में सहयोग करें राजनीतिक दल

किशोर कुमार
किशोर कुमार

अजमेर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने कहा कि राजनीतिक दल और पंचायती राज चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थी आदर्श आचार संहिता की पालना में सहयोग करें। राजनीतिक दलोंं ने जिला निर्वाचन विभाग को आदर्श आचार संहिता की पालना में सहयोग का भरोसा दिलाया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने सोमवार को प्रात: कलेक्ट्रेट के सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित किया। उन्होनें कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना के तहत किसी भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार को ऐसा कोई कार्य नही करना चाहिए जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय, या जाति के लोगो की भावना को ठेस पहुचें या उनमें तनाव पैदा हो।
उन्होनें बताया कि चुनाव के दौरान किसी दल या उम्मीदवार का किसी व्यक्ति की भूमि, भवन, अहाते या दीवार आदि पर चुनाव प्रतीक, ध्वज, पोस्टर, नारा या बैनर लगाने आदि के लिए बिना अनुमति के उपयोग नही किया जा सकेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों को सभा से पूर्व सक्षम स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य है। इसी तरह जुलूस निकालने पर स्थानीय पुलिस को रूट चार्ट की जानकारी देनी होगी।
उन्होनें बताया कि मतदान दिवस के दिन राजनीतिक दलों का कैम्प मतदान केन्द्र से 100 मीटर की दूरी होना चाहिए। मतदाताओं को वाहनों से मतदान केन्द्र तक ले जाना भी वर्जित रहेगा। उन्होनें आदर्श आचार संहिता के पालन से जुड़ी अन्य जानकारियां भी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री बी,एल मीणा, भारतीय जनता पार्टी के देहात अध्यक्ष प्रो, बी,पी, सारस्वत, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह रलावता, बीरम सिंह रावत, बसपा के श्री जगदीश बैरवा और सीपीआई सीएम के केडी शर्मा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!