समाजसेवी लोगों ने मनाया गरीब की बेटी का जन्मदिन

बेटी का भी मनाये जन्मदिन- केषावत
DSCN3372DSCN3384सापला। बेटे की तरह बेटी का भी जन्मदिन मनाना चाहिए । उक्त विचार रखे समाजसेवी रणजीतसिंह केषावत ने । गुरूवार को समीपस्थ ग्राम जालिया में एक बैरवा परिवार की लडकी का समाजसेवी संस्था के लोगो ने जन्मदिन मनाकर लडकी को ने सिर्फ खुषी का माहौल दिया वरन उसको षिक्षा के लिए आवष्यक सहयोग करने का भी आष्वासन दिया। संकुल प्रभारी सरोज कंवर ने बताया कि जालिया निवासी स्वर्गीय द्वारका प्रसाद बैरवा की लडकी लक्ष्मी बैरवा का किषोर किषोरियो की षिक्षा और विकास परियोजना सरवाड के जालिया स्थित संकुल कार्यालय पर सामुहिक रूप से जन्मदिन मनाकर षुभकामनाएं एवं षिक्षण सामग्री भेंट की। इस दौरान लक्ष्मी के परिवार के अन्य सदस्य एवं सहेलिया ने भी षुभकामनाएं दी एवं उसकी पढाई बरकारार रखने में सहयोग करने का संकल्प लिया। परियोजना के सरोजकंवर एवं रघुवीर प्रसाद के साथ आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने भी लक्ष्मी को जन्मदिन एवं नववर्ष की षुभकामनाएं दी। पिता की मृत्यु हो जाने से लक्ष्मी ने कभी बताया कि उसने कभी जन्मदिन नही मनाया है मगर आज संस्था वालो ने उसका जन्मदिन मनाकर एवं षिक्षा कार्य में आवष्यक सहयोग करने के आष्वासन से उसे बहुत खुषी मिली है एवं वह अपना पुरा ध्यान पढाई में लगायेगी। रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि गरीब परिवार के लोगो की खुषी में हम अपनी खुषी मनाते है। वे आगे भी इस तरह की पहल करते रहेगें। समाजसेवी रणजीतसिंह,रघुवीर प्रसाद एवं सरोजकंवर ने लोगो ने से अपील की कि हमें अपनी बेटी का भी सहर्ष जन्मदिन मनाना चाहिए ।

error: Content is protected !!