सबने मिल कर किया वृद्धाश्रम की अज्ञात विकलांग वृद्धा का अंतिम संस्कार

vidisha samachar 02विदिषा। स्थानीय सिविल लाइन्स रोड स्थित श्री हरि वृद्धाश्रम में निवासरत 80 वर्षीय अज्ञात विकलांग महिला रामकली बाई के जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दिवंगत हो जाने पर आज वृद्धाश्रम के सहयोगियों सहित अनेक समाजसेवियों ने सामूहिक रूप से मिल-जुलकर वैत्रवती तट स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया। सभी ने सामूहिक रूप से उन्हें मुखाग्नि देकर पुण्य प्रताप अर्जित किया।
जाने-माने समाजसेवी उदयपाल सिंह चंदेल ने शव हेतु पुष्पमालाओं और लकड़ी कंडे आदि की व्यवस्था की, तो समाजसेवी वासु धनवानी अपने साथियों सहित सिंधी समाज का स्वर्ग रथ निषुल्क लेकर उपस्थित हो गए। मुक्ति धाम पर प्रख्यात समाजसेवी इंजी. सीएल गोयल, उदयपाल सिंह चंदेल, वासु धनवानी, प्रदीप जैन, हिमांषु जैन, कृष्णमोहन अग्रवाल, गिरीष नेमा, सुषील अग्रवाल, लोकेष छाबड़िया, राहुल जैन, अभिषेक जैन, गौरव तथा नीरज सहित श्री हरि वृद्धाश्रम के समाजसेवियों, संस्था सचिव कृष्ण बल्देव भट्ट सदस्य वेदप्रकाष शर्मा ने सामूहिक रूप से इस अज्ञात वृद्धा माता को मुखाग्नि दी। मुक्ति धाम पर ही इन सभी समाजसेवियो सहित अन्य लोगों ने भी वृद्धामाता को सामूहिक रूप से श्रद्धा के सुमन समर्पित करते हुए उनकी दिवंगत आत्मा की मुक्ति के लिए प्रार्थना की। शव यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व वृद्धाश्रम की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा तथा आश्रमवासी वृद्धा महिलाओं ने दिवंगत आत्मा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। आश्रम के अन्य वृद्ध भी इस अवसर पर नम आंखों से उपस्थित रहे। अंत्येष्टि के पश्चात वृद्धाश्रम में शांति तथा श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसमें संस्था अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आश्रमवासी सभी वृद्धों की दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
वेदप्रकाश शर्मा

error: Content is protected !!