प्रथम चरण म­ ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न

panchayat chunavअजमेर, 18 जनवरी। अजमेर जिले म­ पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के प्रथम चरण म­ आज पंचायत समिति पीसांगन, जवाजा व भिनाय की ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच चुनाव हेतु मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि पंचायत समिति भिनाय की 23, जवाजा की 36 तथा पीसांगन की 41 ग्राम पंचायतों म­ आज सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव हेतु मतदान सम्पन्न हुआ। सायं 5 बजे तक मतदान के पश्चात् मतगणना प्रारम्भ की गई है।

भिनाय में सर्वाधिक 83.25 प्रतिशत मतदान
अजमेर, 18 जनवरी। पंचायतीराज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में आज सम्पन्न सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव मंे पंचायत समिति भिनाय में सर्वाधिक 83.25 प्रतिशत मतदान हुआ। पंचायत समिति पीसांगन में 80 तथा जवाजा में 76 प्रतिशत मतदान हुआ।

पीसांगन बी.एल.ओ. निलम्बित
अजमेर, 18 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने ग्राम पंचायत पीसांगन के वार्ड संख्या 12, 13 व 14 म­ नियुक्त बी.एल.ओ. श्री घनश्याम जोशी, कृषि पर्यवेक्षक पीसांगन को पीसांगन के ही वार्ड संख्या 14 के चुनाव कार्य मंे व्यवधान एवं अशांति उत्पन्न करने पर निलम्बित कर दिया है।

1 thought on “प्रथम चरण म­ ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न”

Comments are closed.

error: Content is protected !!