सम्मानित कराने हेतु नाम देने की आज अंतिम तिथि

beawar samacharब्यावर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस समारोह को मिशन ग्राउण्ड ब्यावर में आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विशेष योग्यता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित कराने हेतु उनके नाम मय आवश्यक प्रमाण सहित 20 जनवरी तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार इस आशय का निर्णय गत 9 जनवरी को सम्पन्न बैठक दौरान लिया गया था। एसडीओ ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले नामों पर पुरूस्कार चयन समिति द्वारा विचार नहीं किया जा सकेगा। गणतंत्रा दिवस को उपखण्ड स्तरीय मुख्य ध्वजारोहण समारोह दौरान पुरूस्कृत किये जाने वाले नामों पर 21 जनवरी को पुरूस्कार चयन समिति द्वारा विचार किया जाएगा।
–00–
फोलोअप भामाशाह शिविर आयोजन
ब्यावर, 19 जनवरी। शहर में चांदमल मोदी नगर परिषद पुस्तकालय परिसर में वार्डवार लगाये जारहे फोलोअप भामाशाह शिविर कार्यक्रम के तहत वार्ड नं. 7 व 8 केलिये 20 जनवरी को भी शिविर ज़ारी रहेगा। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि वार्ड नं. 9 व 10 केलिये 21 व 22 जनवरी को तथा वार्ड नं. 11 व 12 केलिये 23 जनवरी एवं 27 जनवरी को फोलोअप भामाशह शिविर आयोजित होगा।

error: Content is protected !!