संस्कृति द स्कूल में 66वें गणतन्त्र दिवस की धूम

DSC00475DSC00509DSC00644DSC00647अजमेर। संस्कृति द् स्कूल में देषभक्ति गीत, परेड,
भाषण, कविता, नृत्य आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देष का 66वाँ
गणतन्त्र दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ ।
मंच से स्वागत एवं परिचय के पष्चात मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ए क े जिन्दल,
वाई.एस.एम. (कामान्डटें , मिलट्री हॉस्पीटल, नसीराबाद) ने चारों सदनों (सिग्निस
हाउस, पेगेसिस हाउस, ऑरायन हाउस, हरक्यूलस हाउस) की परेड का बारीकी से
निरीक्षण किया। तत्पष्चात् परेड कमान्डर अब्दुल खांन एवं उप स्पोर्टस कैप्टन
माण्डवी त्यागी के नेतृत्व में भव्य परेड का मार्चपास्ट हुआ।
ऑरायन हाउस की टुकडी को ईषान भार्गव, हरक्यूलस हाउस की टुकडी को
नमन गर्ग, पेगेसि हाउस की टुकडी को मुस्कान एवं सिग्निस हाउस की टुकडी को
आदित्य शर्मा ने कमाण्ड किया ।
परेड के आगे-आगे घुडसवारी करते हुए बच्चों ने घोड़ो ं पर विभिन्न
हैरतअंगेज करतब भी दिखाए । विद्यालय की चारों टुकड़ियों ने मंच के सामने से
गुजरते हुए मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी । वास्तव में यह बड़ा ही विहंगम
दृष्य था जो हमें लाल किले की परेड़ की याद दिला रहा था।
छात्र गुनदीप सिंह ने देषभक्ति कविता तथा छात्रा रिद्धिमा ठाकुर ने हिन्दी में
भाषण के द्वारा गणतान्त्रिक परम्पराओं व मूल्या कें ा पालने करने का संदेष दिया ।
सामूहिक गीत ‘ऐ वतन, ऐ वतन हमको…..’ की लय व तान तथा ‘कहते हैं
हमको प्यार से …. ’ गीत पर आधारित सामूहिक नृत्य ने वातावरण को देषभक्ति
की भावनाओं से सारोबार कर दिया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पष्चात् मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवार को गणतन्त्र
दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए विद्यालय की उत्तरोत्तर तरक्की की कामना
की। आपने भारतीय संविधान सभा के प्रमुख व इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले डा0
भीमराव अम्बेडकर को याद किया । स्वतंत्रता के पष्चात प्राप्त की गई उपलब्धियों
की चर्चा करते हुए आपने कहा कि माना हमने बहुत तरक्की की है परन्तु फिर भी
अभी हम विकाषील देषों की श्रेणी में हैं। हमारी वर्तमान सरकार की दूरदर्षी
नीतियों के कारण आगामी वर्षों में हम निष्चित रूप से विकसित हो कर जग
सिरमौर बनगें े ।
संस्था के अध्यक्ष्य श्री सीताराम गोयल ने अपने अद्बोधन में अपनी
उपलब्धियों की चर्चा की तथा देष के भावी कर्णधारों से आगे आने तथा देष के
विकास में खुलकर अपना योगदान देने की बात कही। इसके पष्चात् मुख्य अतिथि
महोदय को विद्यालय का स्मृति चिन्ह भटें किया ।
कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य लेफ्टिनेट कर्नल ए के त्यागी (रिटा) ने धन्यवाद
ज्ञापित किया ।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!