गणतंत्रा दिवस समारोह उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया

beawar samacharब्यावर। मिशन ग्राउण्ड ब्यावर में उपखण्ड स्तर पर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्रा दिवस का मुख्य समारोह उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान की अध्यक्षता एवं विधायक शंकर सिंह रावत की विशिष्ट मौजूदगी में आयोजित हुए समारोह में मुख्यअतिथि एसडीओ भगवती प्रसाद ने ध्वजारोहण किया एवं परेड का निरीक्षण करके मार्च मास्ट की सलामी ली।समारोह में सहायक पुलिसअधीक्षक जय यादव, विभिन्न शिक्षण संस्थान प्रधान/अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्रा-छात्रा, पार्षदों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
मुख्यअतिथि एसडीओ भगवती प्रसाद ने समारोह में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम देशकी आजादीकी खातिर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों एवं संविधान निर्माण में सहभागी बने महानुभावों के सम्मान में श्रद्धाभाव प्रकटकर देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था के तहत गठित लोक कल्याणकारी सरकारों द्वारा आमजन के हित की दृष्टि से उठाये गये कदमों, योजनाओं व उपलब्धियों तथा चुनौतियों पर प्रकाश डाला एवं कहाकि हमंें अपने अधिकारों के साथही आदर्श नागरिक के रूपमें मेहनत एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों की देेश हित में सम्यक् पालना करनी चाहिए। उन्होंने समारोह में स्वतंत्राता सैनानी के रूपमें उपस्थित हुई श्रीमती गुलाब देेवी का माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढा़कर कर अभिन्नन्दन किया। साथही समारोह दौरान उल्लेखनीय योगदान हेतु उपखण्ड क्षेत्रा की 32 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्रा व स्मृतिचिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा कड़ाके की ठण्ड के बावजूद जोश एवं उमंग के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। ’’ देश मेरा रंगीला ’’, ’’नन्हा मुन्हा राही हूं, देश का सिपाही हूं’’, ’’ सत्यमेव जयते’’, ’’ म्हारी घूमर छे नखराली ’’, ’’ हम हैं इण्डिया वाले’’ इत्यादि देशभक्ति की ध्वनि पर आधारित विभिन्न गीतों की धुन आकर्षक नृत्येां की प्रस्तृतियां देकर श्रोताओं से तालियां बटौरी। इसके साथही ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं’’ से संबंधित प्रेरक संदेश पर आधारित प्रसंग की बेहतरीन एवं प्रभावी प्रस्तुतिदी गई। समारोह में राजकीय महाविद्यालय के छात्रा अभिनेता दीपक शर्मा ने शहीदों के सम्मान को तरोताजा करने वाली ओजस्वी कविता सुनाकर उपस्थिति लोगों के दिलों में वीर रस का संचार किया। सेन्ट्रल एकेडेमी के 11 वर्षीय अल्पायु विद्यार्थी मनीष कोठारी ने योगासन की प्रेरक एवं अद्भुत प्रस्तुति से सभी को अचम्भित कर दिया।इम्मानुएल सीनियर स्कूल के विद्यार्थियों ने पिरामिड की शानदारी प्रस्तुति कर सभी पर गहरी छाप छोड़ी। विगत दिनों पाक के पेशावर में स्कूली बच्चों पर आतंकियों द्वारा किये गए दर्दनाक हादसे को रेखांकित करतेहुए पीआरजे ज्ञानजया स्कूली टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यकम काबिले तारीफ था। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में छावनी गर्ल्स प्रथम रही।समारोहमें विद्यालयी छात्रा-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन की शील्ड छावनी गर्ल्स स्कूल टीम को तथा मार्च पास्ट प्रदर्शन हेतु शील्ड जैन गुरूकुल स्कूल टीम को प्रदान की गई। धन्यवाद की रस्म नगरपरिषद सभापति बबीता चौहान ने अदा की।
इस मौके पर में आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन हुआ। इनमें गुरूदीप एकेडमी स्कूल के द्वारा प्रस्तुत ‘‘ नारी की पुकार सुनो भू्रण हत्या कानूनी अपराध’’ विषयक झांकी की रौनक व अभिप्रेरणा देखते ही बनरहीथी, यह झांकी प्रथम रही। जबकि रोड़वेज की झांकी द्वितीय तथा पीएमओ की झांकी तृतीय स्थान पर रही। नगरपरिषद की ओर से भारत स्वच्छ अभियान आधारित झांकी प्रस्तुत की गई। समारोह का संचालन ताराचन्द जांगिड एवं सीताराम प्रजापति ने संयुक्त रूपसे किया।

error: Content is protected !!