परेड के दौरान ओबामा के च्यूइंगम चबाने पर हुआ विवाद

a barack_obama_chनई दिल्ली. भारत के 66 वें गणतंत्र दिवस समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। लेकिन समारोह के दौरान उनके व्यवहार पर सवाल खड़े हुए हैं। परेड के दौरान ओबामा को काफी देर तक मुंह में च्यूइंगम अंदर-बाहर करते हुए देखा गया। इससे पहले सुबह दस बजे के करीब जब राजपथ पर पहुंचे थे, उस दौरान भी वह च्यूइंगम चबाते हुए नजर आए थे। राजपथ पर पहुंचने के बाद वह च्यूइंगम चबाते हुए सीधे विशेष अतिथियों के लिए बने बुलेट प्रूफ घेरे में चले गए। ओबामा जिस वक्त ऐसा कर रहे थे उस वक्त उनकी बगल में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे बात कर रहे थे। परेड समारोह के दौरान च्यूइंगम चबाते ओबामा की तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, सोशल साइट पर इसके बारे में चर्चा होने लगी। POTUS’ chewing gum नाम से एक के बाद एक ट्वीट शुरू हो गए।

error: Content is protected !!