डिस्कॉम में प्रबंध निदेशक ने किया झण्ड़ारोहण

flag_hostingअजमेर। गणतंत्रा दिवस के अवसर पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के पंचशील स्थित विद्युत भवन पर निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रबंध निदेशक ने इस मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को गणतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए निगम हित में मेहनत एवं लगन के साथ काम करने का आग्रह किया।
इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री नरेन्द्र कुमार माथुर, सचिव (प्रशासन) श्रीमती मेघना चौधरी, मुख्य अभियंता श्री बी. एस. रत्नू (अजमेर जोन), श्री डी. के. शर्मा (आई. टी.), श्री बी. एम. भामू (वाणिज्य), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोशी, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. जैन (राजस्व), श्री एस. एम. माथुर (एटीबी), टी ए श्री मुकेश बाल्दी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
—000—
प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्रा वितरण समारोह संपन्न
unionunion2अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के राजस्थान राज्य विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी बचत व साख समिति लि. अजमेर का प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्रा वितरण समारोह सोमवार को सिटी पावर हाऊस हाथी भाटा में निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
समारोह में निगम के निदेशक (वित्त) श्री नरेन्द्र कुमार माथुर, सचिव (प्रशासन) श्रीमती मेघना चौधरी, मुख्य अभियंता श्री बी. एस. रत्नू एवं मुख्य अभियंता (वाणिज्य) श्री बी. एम. भामू विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र चित्तौड़िया ने की।
समारोह में प्रबंध निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि समिति से जुड़े कर्मचारियों के बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की जरूरत हैं ताकि वे अपने देश-प्रदेश एवं परिवार का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने समारोह में उन्हें समिति द्वारा प्रदत्त स्मृति चिन्ह को स्वीकार करने के पश्चात् समिति के अध्यक्ष को सौंपते हुए कहा कि जो छात्रा अगले शिक्षा सत्रा की दसवीं कक्षा में अव्वल रहेगा उसे यह स्मृति चिन्ह प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया जाए।
समारोह में प्रबंध निदेशक प्रतिभावान बच्चों से भी मिलें तथा उनसे खुलकर बातचीत भी की तथा अपने दैनिक जीवन में बिजली बचत करने की सीख भी दी। समिति अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र चित्तौड़िया ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि समारोह में कुल पिच्चासी समिति कर्मचारियों के प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया जिसमें प्रत्येक छात्रा को 300 रू. नकद एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया।
इस मौके पर समिति के निदेशक राजेन्द्र सांखला, रमणिक लाल जैन, शैतान सिंह, नितिन ओहरी, उदय राम, गौतम मेघवाल, पंकज तंवर, श्योदान सिंह ने भी अतिथियांे का अभिनन्दन किया। समारोह में अनेक छात्रों के अभिभावक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजेन्द्र शर्मा ने किया।
—000—
गणतंत्रा दिवस पर मैत्राी क्रिकेट मैच का आयोजन
मदार कार्यालय की टीम सात विकिट से जीती
match2 (1)match2अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. कॉरपोरेट कार्यालय एवं मदार स्थित कार्यालय के बीच गणतंत्रा दिवस के अवसर पर जीएलओ ग्राउण्ड पर मैत्राी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में मदार कार्यालय की टीम ने कॉरपोरेट कार्यालय की टीम को सात विकिट से हराया।
प्रारंभ में कॉरपोरेट कार्यालय के कप्तान एवं प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा एवं मदार कार्यालय की टीम के कप्तान अधीक्षण अभियंता (एम एण्ड पी) श्री ए. के. जागेटिया के बीच टॉस हुआ जिसमें कॉरपोरेट कार्यालय की टीम ने टॉस जीता तथा पहले बल्लेबाजी की। कॉरपोरेट कार्यालय की टीम ने बीस ऑवर में कुल 101 रन का लक्ष्य मदार कार्यालय टीम को दिया। जिसे मदार कार्यालय की टीम ने 15 ऑवर 4 बॉल खेल कर 7 विकिट से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ दी मैच का खिताब श्री मोहन सिंह को प्रदान किया गया जबकि बेस्ट बॉलर श्री सुखबीर सिंह तथा बेस्ट फिल्डर श्री अजय मीणा रहे। मैच का आँखो देखा हाल श्री आर. के. नामा ने सुनाया।
—000—
निगम के सतर्कता दल सजग
बिजली चोरी रोकने 90 स्थानों पर की जांच
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तांे के 90 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर बिजली चोरी की जांच की।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 27 जनवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 14 प्रकरण बनाए गए जिनमें कुल 3 लाख 25 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि भीलवाड़ा वृत्त में 13 प्रकरणों में 50 हजार रूपए, नागौर वृत्त मंे 20 प्रकरणों में 3 लाख 25 हजार, सीकर वृत्त में 13 प्रकरणों में 93 हजार, डूंगरपुर में 16 प्रकरणों में एक लाख 10 हजार, राजसमंद में 8 प्रकरणों में 75 हजार तथा उदयपुर में 6 प्रकरणों में 22 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

error: Content is protected !!