मुंबई, मई 2024 : जर्मनी के लक्जरी कार निर्माता, ऑडी ने आज ऑडी क्यू3 बोल्ड एडिशन और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन के लॉन्च की घोषणा की। बोल्ड एडिशन वर्जन की इन कारों को एक अलग स्टाइल दिया गया है। ऑडी के दीवाने को लुभाने के लिए इन कारों को इनकी विशेषताओं और अनूठे डिजाइन तत्वों के साथ डिजाइन किया गया है।
ऑडी इंडिया के हेड श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “ऑडी क्यू3 और ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक मौजूदा समय में हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं। इन मॉडलों को हमारे उपभोक्ताओं ने हमेशा से काफी पसंद किया है। लक्जरी, परफॉर्मेंस और वर्सेटिलिटी के जबर्दस्त संगम के साथ ये दोनों मॉडल अब उपभोक्ताओं को बोल्ड एडिशन में पेश किये जा रहे हैं। यह एक्सक्लूसिव एवं स्पोर्टी वैरिएंट की खास कार है, जिसे स्टाइलिंग के शानदार तत्वों से लैस किया गया है। इन कारों का बोल्ड एडिशन उन सभी लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सड़क पर दौड़ती अपनी कारों से अपनी एक खास पहचान बनाना चाहते हैं। हमारे पास इन कारों का लिमिटेड स्टॉक है। हमें आशा है कि इन कारों को बिकने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’’
बोल्ड एडिशन की विशेषताएं : ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज में एक आकर्षक ब्लैक डिजाइन है, जो अपनी खूबसूरती से सभी के मन को मोहित कर लेता है। इस कार में ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, आगे और पीछे ब्लैक ऑडी रिंग्स, ब्लैक विंडो सराउंड्स, ब्लैक ओरआरवीएम और ब्लैकरूफ रेल्स शामिल हैं।
