चयनित परिवारों से पंजीयन हेतु मांगे आवेदन पत्रा

beawar samacharब्यावर। नगर परिषद ब्यावर द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार घटक के अन्तर्गत शहरी क्षेत्रा में चयनित बीपीएल/स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवार (जिन्हें राशन कार्ड ज़ारी हो रखें हैं) के सदस्यों को, व्यक्तिगत रूपसे अथवा समूह में बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने केलिए तथा बीपीएल समूह को बैंक-लिंकेज करवाये जाने हेतु परिषद की एसजेएसआरवाई शाखा में आवश्यक रूपसे पंजीयन करवाना होगा।
नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा ने उक्त जानकारी दी। आयुक्त ने बताया कि इस प्रयोजन से शहर के पात्रा चयनित परिवार के सदस्य नगर परिषद की एसजेएसआरवाई शाखा से निःशुल्क आवेदन पत्रा प्राप्त कर सकते हैं और जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त परिषद कार्यालय में आवेदन पत्रा जमा करा कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। आयुक्त के अनुसार पंजीयित हुए आवेदन पत्रों पर नगर परिषद की ओर से अग्रिम अनुशंसात्मक कार्यवाही सम्पादित की जाकर पात्रा चयनित व्यक्तियों को राष्ट्रीय शहरी आवास मिशन के तहत लाभान्वित करवाया जाएगा।
पात्रा चयनित बीपीएल/स्टेटबीपीएल एवं अन्त्योदय परिवार के सदस्यों को सलाह है कि वह निःशुल्क आवेदन पत्रा प्राप्तकर उसे भरकर अपना पंजीयन अवश्य करवालें। अधिक जानकारी के लिए परिषद की स्वर्ण जयन्ती शाखा (एनयूएलएम) से सम्पर्क किया जा सकता है।

ब्यावर एकेएच में डोडा पोस्त व्यसन मुक्ति शिविर शुरू : पूरा उपचार लेने वाले व्यसनी को मिलेगा प्रशस्ति पत्रा
ब्यावर। नया सवेरा कार्य योजना के तहत ब्यावर में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में 28 जनवरी से शिविर शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन कार्यवाहक पीएमओ डॉ. एम.के.जैन, बीसीएमओ डॉ. सी.एल. परिहार एवं डॉ. दीलिप चौधरी ने किया। इस मौके पर अजमेर के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लाल थदानी, मनोरोग चिकित्सक डॉ. पार्थ सिंह मीणा व प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ. आर.के.गुप्ता ने सेवाएं दी। शिविर नोडल अधिकारी डॉ.परिहार ने बताया कि शिविर में प्रथम दिन 43 व्यसनी आएं जिनमें से 12 को भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में व्यसनी के रहने-ठहरने, भोजन, दवा, उपचार इत्यादि पूर्णतः निशुल्क होगा ।
साथही व्यसनी कोघर से अस्पताल तक आने-जाने का बस किराया भी दिया जाएगा। जरूरतमंद व्यसनी अथवा उसका परिजन आर.पी.वर्मा को मोबाईल नं. 9667717233 या 9680805992 कॉल कर पंजीयन करा सकते हैं।
डॉ0 परिहार ने बताया कि शिविर में पूरी अवधि तक रहकर फायदा लेने वाले हरेक व्यसनी को प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्रा भी प्रदान किया जाएगा।

बैठक आज 12 के बजाय दोपहर 2 बजे होगी
ब्यावर। एसडीओ ब्यावर भगवती प्रसाद ने एक संशोधित जानकारी में अवगत कराया कि 29 जनवरी को उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभाभवन में दोपहर 12 बजे के स्थानपर अब दोपहर 2 बजे बैठक होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक दौरान एसडीओ पद पर 1980 में पदस्थापित रहे आईएएस अधिकारी श्री अरविन्द मायाराम द्वारा नगर परिषद, कृषि उपज मण्डी समिति, उद्योग आदि विभागों के अधिकारियों एवं स्थानीय लघु उद्योग संघ, स्वयंसेवी, सामाजिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी।

़विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
ब्यावर, विद्युत मण्डल द्वारा 11 के.वी. मसूदा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य की वज़ह से गुरूवार 29 जनवरी को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक शिव कॉलोनी, इन्दिरा नगर, हीरानगर, बाकोलिया कॉलोनी, आर्य कॉलोनी सहित अन्य संबंधित क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
उक्त जानकारी निगम के सहायक अभियन्ता सीएसडी -द्वितीय ने दी।

error: Content is protected !!