ब्यावर, 13 फरवरी। स्वाईन फ्लू रोग से बचाव हेतु राजकीय यूनानी औषधालय ब्यावर के स्टाफ डॉ. इसरारून्नबी, नर्स नौरती देवी एवं परिचारक रज्ज़ाक खान द्वारा तैयार करवाया काढ़ा शाहपुरा मौहल्ला में शुक्रवार को वितरित किया गया।
स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुरा मौहल्ला ब्यावर के संस्था प्रधान छोटू लाल कुमावत ने उक्त जानकारी दी। संस्था प्रधान के अनुसार आज विद्यालय के अध्ययनरत 114 छात्रा-छात्राओं ने काढ़ा पीया। साथही इस वार्ड के करीब एक हजार लोगों को राजकीय यूनानी औषधालय दल द्वारा तैयार काढ़ा वितरण मंे स्थानीय वार्ड नम्बर 16 के पार्षद भरत बाघमार एवं समाजसेवी खुशहाल चन्द व श्रीमती सूरज देवी ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
–00–
रोड़वेज डिपो पर बस यात्रियों को दी गई स्वाईन फ्लू से बचाव की खुराक
ब्यावर, 13 फरवरी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड के ब्यावर स्थित रोड़वेज बस डिपो पर यात्रियों के कल्याणार्थ शुक्रवार को गणपति ऑटो के संयुक्त सहयोग से श्रीचांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय दल द्वारा निर्मित स्वाईन फ्लू काढ़ा वितरण की व्यवस्था की गई।
रोड़वेज डिपो मैनेजर के अनुसार रोड़वेज बसस्टेण्ड पर लगाये एक दिवसीय इस कार्यक्रम में गणपति ओटो संस्थान के प्रतिनिधियों एवं सहयोगियों द्वारा यहां से गुजर रही बसों के रूकने पर उसमें सवार यात्रियों एवं उनके बच्चों को स्वाईन फ्लू से बचने केलिए काढ़ा पीने की सलाह एवं समझाईश दी गई और बड़ी तादाद में बस यात्रियों को आयुर्वेदिक काढ़ा सेवन करवाने में सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया गया।
होली एवं बादशाह मेला के मध्यनज़र एसडीएम द्वारा 20 फरवरी को बैठक आहूत
ब्यावर, 13 फरवरी। क्षेत्रा में आगामी 5 मार्च को होली पर्व, 6 मार्च को धुलण्डी एवं 7 मार्च को ब्यावर में आयोजित होने वाले बादशाह मेला को मध्यनज़र रखकर विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से उपजिला मजिस्ट्रेट ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे आवश्यक बैठक उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित की जाएगी ।
उप जिला मजिस्ट्रेट ने इस आशय की जानकारी एक बैठक सूचना में दी। उन्होंने बताया कि होली पर्व के संदर्भ में आयोजित होने वाली इस बैठक में पुलिस एवं कानून व्यवस्था के साथही नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण, पेयजल, विद्युत, दूरभाष, अग्निश्मन रोड़वेज, आबकारी सेवाओं से जुड़े विभागीय अधिकारीगण तथा बादशाह मेला समिति/ अग्रवाल समाज व बादशाह मेला समिति संयोजक व समिति पदाधिकारी भाग लेंगे।