जागरूकता सामग्री चिकित्सा विभाग द्वारा वितरित की गई

0506अजमेर। तेजी से बढ़ रहे जानलेवा रोग स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए धार्मिक और सामाजिक संस्थाऐं अपने सामाजिक सरोकारों को पूरा करते हुए जगह जगह शिविर लगाकर रोग से बचाव के लिए काढ़ा वितरण कर रही हैं। बुधवार को को कुन्दन नगर वार्ड नम्बर 47 में पुलिस लाईन चिकित्सालय की ओर से एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा घर घर जाकर मरीजों को चिन्हित करने का प्रयास किया गया जिसमें लोगों को जागरूकता से सम्बंधित पैम्पलेट्स व जागरूकता सामग्री चिकित्सा विभाग द्वारा वितरित की गई। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा क्षेत्र के नाले व नालियों में एन्टिलावा दवाईयों का छिड़काव किया गया। चिकित्सा विभाग के साथ ही आयुर्वेद विभाग के वैद डॉ बाबूलाल कुमावत द्वारा काढ़ा बनाया गया व उनके सहयोगी के रूप में आयुर्वेद विभाग के भागचन्द, रतन लाल, कैलाशचन्द ने सहयोग किया।
पार्षद जेके शर्मा ने बताया कि सामुहिक रूप से शिक्षा ग्रहण करने वाले स्कूली बच्चों व क्षेत्र के लोगों को स्वाइन फ्लू के खतरे से बचाने के लिए काढ़े का वितरण किया गया। जिसमें क्षेत्र की सभी सरकारी स्कूलों व अंकुर पब्लिक स्कूल के बच्चों को भी काढ़ा पिलाया गया। करीब 2 हजार लोगों से अधिक लोगों ने आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कालू की ढाणी व पलटन बाजार में भी घर घर जाकर स्वाइन फ्लू से सम्बंधित जागरूकता सामग्री का वितरण किया जाएगा।
जेके शर्मा
पार्षद
9414355769

error: Content is protected !!