ब्यावर में श्रीमद् भागवत कथा 26 फरवरी से

ram prasad jiधार्मिक नगरी ब्यावर में आगामी 26 फरवरी से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। निर्मला-कैलाशचंद्र राठी परिवार की ओर से आयोजित इस कथा में मारवाड़ के सुविख्यात रामस्नेही संत पूज्य रामप्रसाद महाराज कथा का अमृतपान कराएंगे। यह कथा 4 मार्च तक देलवाड़ा रोड स्थित राधाकुंज गार्डन में होगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। कथा के प्रथम दिन भव्य कलश व शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा 26 फरवरी को प्रात: 10 बजे अजमेर रोड स्थित दादीधाम से प्रारंभ होगी। यहां से गाजे-बाजे के साथ मुख्य मार्गों से होते हुए कथास्थल पहुंचेगी।
सात दिवसीय कथा के दौरान विभिन्न प्रसंगों के मौके पर उत्सव मनाए जाएंगे। 26 फरवरी को श्रीमद् भागवत कथा महात्मय, 27 को शुक परीक्षित चरित्र, वराह अवतार, ध्रुव चरित्र, 28 को नृसिंह अवतार, 1 मार्च को राम अवतार व कृष्ण जन्मोत्सव, 2 को नंदोत्सव व महारास, 3 को कृष्ण-रूकमणी विवाह व सुदामा चरित्र तथा 4 मार्च को व्यास पूजन व पूर्णाहुति होगी। जोधपुर के संत रामप्रसाद महाराज 25 फरवरी को ब्यावर पधारेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।
-सुमित सारस्वत, पत्रकार, ब्यावर
error: Content is protected !!