बीईईओ ने प्रतापपुरा विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

surajpura news-शंकर खारोल– सूरजपुरा / कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे नोडल केन्द्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का अराई बीईईओ ने औचक निरीक्षण किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अराई बीईईओ रामनारायण चौधरी ने औचक निरीक्षण कर बच्चो का शैक्षणिक स्तर जांचा। कक्षा आठ मे गणित व विज्ञान ,कक्षा छ मे सामाजिक विज्ञान एंव कक्षा पॉच मे हिन्दी विषय की छत्राओ की कॉपीया मे गृहकार्य व कक्षा कार्य को देखते हुए विषयो से सम्बन्धित विषयो से प्रश्न पूछते हुए छात्रो का शैक्षणिक स्तर जाचा।सीसीई एंव रीडिंग केम्पीन की गहनता से जाच करते हुए छात्र उपस्थिति रजिस्टर,अध्यापक रजिस्टर व पोषहार रजिस्टर का देखते हुए एसएसए से प्राप्त राशि उपयोग की जानकारी ली।इस दौरान विद्यालय परिसर मे नवनिर्मित कक्षा का अवलोकन किया।
अनुसूचितजाति के छात्रो को विद्यालय मे छात्रवृति का वितरण
सूरजपुरा शंकर खारोल 25फरवरी 2014
कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे अनुसूचित जाति के छात्र छात्रो को छात्रवृति का वितरण किया गया।नोडल प्रभारी व स्थानीय प्रधानाध्यापक उतमचन्द चोटिया ने बताया कि विद्याालय मे एसएमसी सदस्य व अभिभावको की उपस्थिति मे कक्षा छ के रामनिवास बैरवा,बनवारी बैरवा व कक्षा सात से मनोज कंजर को सत्र 2014-2015 के दस माह की प्रतिछात्र सात सौ पचास राशि का वितरण किया गया ।

error: Content is protected !!