अजमेर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉम नम्बर एक पर बने शौचलय के बंद रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही हैं।शौचालय पे काफी दिनों से ताला लगा हुआ है इस वजह से यात्रियों को मजबूरी में खुले में लघुशंका के लिए जाना पड़ता हैं। क्योंकि अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक ही शौचालय बना हुआ है। अजमेर रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों की संख्या में लोग अलग-अलग जगह के लिए सफर करते हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओँ के अभाव में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के अधिकारीयों की उदासीनता एवं लापरवाही इससे साफ दिखाई देती है की वो यात्रियों की सुविधा के लिए कितनी ईमानदारी अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।
विजय कुमार हंसराजानी
