जिले में 43 अधिकारियों ने लिया ग्राम पंचायतों को गोदः एडोप्टर शुक्रवार को सुनेंगे जनसमस्याएं

डाॅ. मलिक आज कलेक्टेªट सभागार में जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों हेतु नियुक्त एडोप्टर्स को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण हेतु उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ समेत कई अधिकारियों को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को गोद दिया गया है। उक्त एडोप्टर्स प्रत्येक शुक्रवार को संबंधित ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे और जनसमस्याओं को सुनेंगे। एडोप्टर्स समस्याओं को न केवल सुनेंगे बल्कि उनके निस्तारण हेतु भी कार्यवाही करेंगे। सभी जनसमस्याओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। प्रकरण पोर्टल पर दर्ज होते ही संबंधित शिकायतकर्ता को एसएमएस के माध्यम से सूचना मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि एडोप्टर संबंधित ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व आमजन से मिलेंगे व क्षेत्रा की समस्याओं की जानकारी लेंगे। वे जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ उक्त समस्याओं के प्रभावी समाधान हेतु कार्ययोजना तैयार करेंगे। एडोप्टर्स विविध जनसमस्याओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज भी करेंगे।
डाॅ मलिक ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संबंधित क्षेत्रा के एडोप्टर अधिकारी नाम व मोबाइल नम्बर अंकित किया जाएगा। जिससे आमजन अपनी समस्याओं के लिए उक्त अधिकारियों से आसानी से सम्पर्क कर सके। इस अवसर पर एडोप्टर अधिकारियों ने गत सप्ताह ग्राम पंचायतों में जनसमस्याओं को दर्ज करने के अनुभव बताए एवं दर्ज शिकायतों व निस्तारित किए गए प्रकरणों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री बंशीलाल मीणा, श्री हरफूल सिंह यादव, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओं, पंचायत प्रसार अधिकारी समेत कई जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।