सिंधियत मेले के साथ होगा झूलेलाल जयंती महोत्सव का शुभारंभ

ssअजमेर, 11 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्त्वावधान में सिंधी समाज की विभिन्न समितियों व संस्थाओं के सहयोग से अजमेर में पहली बार झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में जो 12 दिवसीय झूलेलाल जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है, उसका शुभारम्भ शनिवार, 14 मार्च को शाम पांच बजे सिंधु समिति की ओर से आजाद पार्क में आयोजित सिंधियत मेले के साथ होगा।
यह जानकारी देते हुए समिति के समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 14 मार्च से 25 मार्च तक होने वाले सभी कार्यक्रमों में 5 प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिसमें बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर, बेस्ट बेस्ट स्टूडेंट, बेस्ट सिंगर और बेस्ट बेबी शामिल हैं। इन सभी विजेताओं को शील्ड व सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इन सभी कार्यक्रमों हेतु एक मार्गदर्शक मंडल बनाया गया है, जिसमें नवलराय बच्चाणी, एम.टी भाटिया, महेश तेजवाणी, हरीश वर्याणी, ईसरसिंह बेदी, मुखी राधेश्याम तिलोकाणी व वासुदेव मंघाणी शामिल हैं।
कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु एक सहकार मंडल बनाया गया है, जिसमें जोधा टेकचंदाणी, मोहन तुलसियाणी, प्रकाश जेठरा, नारायण सोनी, के. जे. ज्ञानी, लक्ष्मण सतवाणी, खेमचन्द नारवाणी, वासुदेव कुंदनाणी, सुनील मोतियाणी, भगवान साधवाणी, जगदीश भाटिया, मोहन चेलानी, नरेश रावलाणी, हरीश केवलरामाणी, जयकिशन लख्याणी,  महेश टेकचंदाणी, गोविन्द जैनाणी, रुक्मणी भाटिया,  अनिता शिवनाणी, चन्द्रप्रकाश भोजवाणी, गुलशन मंघाणी, दिलीप थदाणी, दिलीप बूलचंदाणी, दौलत लौंगाणी,  राम खूबचन्दाणी, चन्द्र बालाणी, मोती जेठानी, राजेश आनन्द, लाल नाथाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, वासदेव लालवाणी, हरीश खेमाणी, अनिल चांडवाणी, किशन नेभवाणी, प्रदीप हीरानंदाणी, रमेश गागनाणी, दिलीप मंघनाणी, जयप्रकाश मंघनाणी, घनश्याम भूराणी, वासुदेव लालवाणी, शंकर टिलवाणी, दीपक चन्दनाणी, चन्द्र गोकलाणी, ईश्वर शिवनाणी होंगे।
इन सभी कार्यक्रमों में जिन संस्थाओं द्वारा सहयोग दिया गया है, उनमें सिन्धु समिति, अजमेर सिंधी सेंटल महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धी युवा महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, सिन्धी समाज महासमिति, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, पूज्य सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी विकास समिति, चंदवरदायी नगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, अजमेर सिंधी सेवा समिति शामिल हैं।
कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को स्वामी कॉम्प्लेक्स में बैठक रखी गई, जिसमें समिति के समन्वयक सर्वश्री नरेन शाहणी भगत, कंवल प्रकाश किशनाणी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चंदनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, भगवान कोटाई, मुखी कन्हैयालाल, रमेश टिलवाणी, जी.डी. वृदंाणी रमेश चौलानी सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे।
कंवल प्रकाश किशनाणी
समन्वयक
9829070059
error: Content is protected !!