भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा नवसंवत्सर पर नगरीक अभिनंदन

bvp4bvp8नवसंवत्सर के अवसर पर भारत विकास परिषद, अजमेर मुख्य शाखा एवं भारत विकास परिषद, युवा शाखा के सयुक्त तत्वाधान मे स्थानीय वैशाली नगर चैराहा पर भारत माता पूजन किया गया एवं आने जाने वाले सभी नागरिकों का अभिनंदन किया गया।
परिषद के प्रवक्ता शरद गोयल ने बताया की सर्वप्रथम माँ भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर मल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया, तत्पश्चात चैराहे पर आने जाने वाले नागरिकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं नींम की कपोल व मिश्री का प्रसाद वितरित कर नवसंवत्सर की शुभकामना दी गयी। चैराहे की साज सज्जा की गयी, वाहनों पर शुभकामना स्टीकर लगाए गये, सभी को बधाई कार्ड व संवत 2072 का पंचांग वितरित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जन व परिषद सदस्यों को नवसंवत्सर का वैज्ञानिक महत्व बताते हुए संरक्षक श्री राधेश्याम अग्रवाल ने कहा की भारतीय काल गणना विश्व मे सबसे प्रामाणिक कालगणना है। आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा की समस्त भारतीयों के लिए आज का दिन विशेष है, क्योकि आज के दिन से ही विक्रम संवत की शुरुआत होती है, प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक आज हि के दिन हुआ था। हमें आज के दिन को एक उत्सव के रूप मे मनाना चाहिए।
इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय संयोजक श्री शरद गोयल, दिलीप पारीक, सचिव श्री रामचंद्र शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, श्रीमति ओमवती पारीक, सुरेशचंद्र गाबा, अनिल शर्मा, रामजीलाल अरोड़ा, मोहनलाल कुमावत, कमल वर्मा, लक्ष्मीनारायण बंसल, आनंद गार्गिया, सुभाष चाँदना सहित युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल शाह, सचिव सत्यनारायण गोयल, अनुपम गोयल, आशीष गार्गिया, अंकित मेहरा, मोहित बंसल, अंकित बंसल, सुनील चाँदवानी सहित परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(शरद गोयल)
परिषद प्रवक्ता
मो0 नं. 9414002132

error: Content is protected !!