जस्ट हास्यम 6 अप्रेल को

just haasyamअजमेर 26 मार्च। सृजन को समर्पित संस्थान आनन्दम् के तत्वाधान में आगामी 6 अप्रेल सोमवार को हास्य आधारित कार्यक्रम ‘जस्ट हास्यम् सीजन 5’ जवाहर रंगमंच पर आयोजित होगा।
संस्था सदस्य जगदीश गर्ग ने बताया कि ‘जस्ट हास्यम्’ के इस सत्र में भी देश के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिनाम कवि शिरकत करेंगे। जिनमें ग्वालियर से ठहाकों के हिमशिखर प्रदीप चौबे, लखनऊ से हास्य के वरिष्ठ कवि सूर्य कुमार पाण्डे, अजमेर से हास्यम् के सूत्राधार रासबिहार गौड़, जयपुर से ख्यातनाम व्यंग्यकार सम्पत सरल एवं उदयपुर से राव अजातशत्रु भाग लेंगे।
संस्था की नौंवी प्रस्तुति के विषय में बताते हुए संजय अरोड़ा ने कहा कि हमेशा की भांति नियत अवधि के उक्त कार्यक्रम में प्रवेश आमंत्रण पत्र ही होगा, जो संस्था सदस्यों से प्राप्त किया जा सकता है।
संस्था का परिचय देते हुए श्रीमती प्रीति तोषनीवाल ने बताया कि नगर की बौद्धिक चेतना से जुड़े लोगों ने साहित्यिक सरोकारों का श्रेष्ठतम् मनोरंजन देते हुए वर्ष में दो अलग-अलग विद्यागत कार्यक्रम ‘जस्ट हास्यम्’ व ‘गीत गुलजार’ आयोजित किए जाते हैं जो अपनी विशेषताओं के कारण देशभर में अजमेर की पहचान बनकर उभरे हैं।
कार्यक्रम सम्बंधित तैयारियों का जायजा लेते हुए संस्था सदस्य अनिल जैन भैंसा, अशोक पंसारी, अतुल माहेश्वरी, भवानी शंकर, हेमंत शारदा, जगदीश गर्ग, कंवल प्रकाश, नवीन सोगानी, निरंजन महावर, प्रीति तोषनीवाल, रमेश ब्रह्मवर, राजेन्द्र रांका, डॉ. रजनी भार्गव, रास बिहारी गौड़, रेखा गोयल, संजय कुमार सोनी, सतबीर सिंह सिद्धू, सीताराम गोयल, सोमरत्न आर्य, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, सुनील मूंदड़ा, संजय अरोड़ा, संजय जैन, शंकर फतेहपुरिया और विनोद शर्मा है।
रमेश ब्रह्मवर
9829071532
error: Content is protected !!