आमुखीकरण एवं प्रषिक्षण का आयोजन किया

zila parishad thumbजिला परिषद के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय महिलाओं की सुरक्षा हेतु लागू विभिन्न योजनाओं/अधिनियमों के प्रचार-प्रसार एवं जैण्डर संवेदनषीलता के संबंध में STAKE HOLDERS का आमुखीकरण एवं प्रषिक्षण का आयोजन किया गया ।
इस कार्यषाला की अध्यक्षता करते हुए श्री किषोर कुमार अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि महिलाओं को अपने अधिकारो के प्रति सजग रहना चाहिए, एवम् हम सभी को सामाजिक सरोकार निभाते हुए अपने दायित्वो का निर्वाह करना चाहिए। श्री सतीष चन्द्र जागिड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) द्वारा महिला के सुरक्षा पर बने कानून व नियमों की जानकारी दी, व बताया कि एक व्यक्ति का अधिकार तभी सुरक्षित रह सकता है,जब दूसरा उसे अपना कर्तव्य जानकर दायित्व का निर्वाह करे। श्री भरत कुमार, सचिव महिला षिक्षा एवं ष्षोध समिति ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 व कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन (रोकथाम,निषेध व निवारण) अधिनियम 2013 के विषय में विस्तृत जानकारी दी। सुश्री प्रियंका जोधावत, उपनिदेषक,महिला एवं बाल विकास विभाग,अजमेर द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के सरकार द्वारा महिला संरक्षण के साथ-साथ कई कल्याणकारी योजनाएॅ संचालित की गई है,हम सभी को सामुहिक सहभागिता से महिलाओं को आत्मसम्मान दिलाये जाने का प्रयास करना चाहिए ताकि महिलाएॅ भी समाज में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सके। कार्यषाला को श्री भगवत सिंह राठौड,सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग,अजमेर ने भी संबोधित किया गया। कार्यषाला का संचालन श्रीमती वृतिका षर्मा द्वारा किया गया। कार्यषाला के अन्त में श्री महावीर सिंह राठौड, कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता,अजमेर द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।
(महावीर सिंह)
कार्यक्रम अधिकारी
महिला अधिकारिता
(जि.म.वि.अ.) अजमेर

error: Content is protected !!