
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने बताया कि जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। केकड़ी क्षेत्रा के कालेडा़ कृष्ण गोपाल गांव में एक हजार से अधिक मकानों में आगामी 15 अप्रेल तक शौचालयों का निर्माण करा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले के अन्य उपखण्डों में भी एक-एक ग्राम पंचायत को चिन्हित कर संबंधित गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सभी उपखण्ड अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य करवाने के निर्देश दिए गए है।