राष्‍ट्रपति ने दिया अटल को ‘भारत रत्न’

atalनई दिल्ली: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके घर पर ‘भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित किया है। यहां 6, कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर पर पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, जेडीयू नेता शरद यादव, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई नेताओं की मौजूदगी में उन्‍हें देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान दिया गया। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी ने देश के लिए अपने जीवन का हर क्षण समर्पित कर दिया। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनका जीवन इसी तरह हमारे लिए प्रेरणा बना रहा।
बंगले के कैंपस में एक टेंट अलग से लगाया गया, जहां मेन फंक्शन हुआ। मीडिया को वेन्यू से दूर रखा गया। पत्रकारों के लिए जो जगह तय की गई, वहां से न तो वीआईपी मूवमेंट दिखाई दे रहा था और न ही वह टेंट जहां अटलजी को सम्‍मानित किया गया। हालांकि, डीडी नेशनल और एएनआई को आयोजन कवर करने का जिम्मा सौंपा गया था। अटल जी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पिछले साल 24 दिसंबर को उनके जन्‍मदिन पर हुई थी। उन्‍हें जब भारत रत्‍न मिलने की खबर सुनाई गई थी, तब वह मुस्‍कुराए थे। लेकिन दो दिन पहले जब यह बताया गया कि राष्‍ट्रपति खुद घर पर आकर 27 मार्च को उन्‍हें यह सम्‍मान देंगे, तब उनके चेहरे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। वह बस सूचना देने वाले व्‍यक्ति को टकटकी लगाए देखते रहे थे। अटलजी सालों से बीमार हैं और बिस्‍तर पर ही रहते हैं। उन्‍हें अल्‍जाइमर डिमेंशिया है।

error: Content is protected !!