हस्तरेखा विशेषज्ञ दादा अशोक भाटिया की सेमिनार 9 व 10 अप्रेल को अजमेर में

dada ashok jee 1अजमेर, 8 अप्रैल। अंतर राष्ट्रीय हस्तरेखा विशेषज्ञ दादा अशोक भाटिया दुबई वाले की सेमिनार गुरुवार, 9 अप्रैल को सायं 5 बजे स्वामी कॉम्पलैक्स के बैंक्वेट हॉल में होगी। सिन्धी समाज महासमिति के तत्त्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दादा अशोक भाटिया हस्तरेखा विषय पर विस्तृत जानकारी देंगे। इस मौके पर जिज्ञासा का सत्र भी रखा गया है। अगले दिन 10 अप्रैल को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक चयनित व्यक्तियों का निरूशुल्क हस्तरेखा परीक्षण किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए महासमिति के महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि दादा अशोक भाटिया मूलतरू गांधीधाम के रहने वाले हैं और पिछले 48 वर्ष से दुबई में रह रहे हैं। उनका जन्म 4 जनवरी 1946 को हैदराबाद, सिन्ध में हुआ और पिछले 33 वर्ष से ज्योतिष से जुड़े हुए हैं। भारत में करीब-करीब हर बड़े शहर में सेमिनार कर चुके है। उन्होंने लंदन, यूएसए, जकार्ता सहित विदश में कई बड़े शहरों में भी सेमीनार की है।
हरी चन्दनानी
महासचिव
मो. 9649750811
error: Content is protected !!